देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

बांग्लादेश के सलाहकार यूनुस ने फिर की भारत-विरोधी हरकत, नया नक्शा वायरल

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Greater Bangladesh Map : बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस फिर विवादों में घिर गए हैं। भारत को चिढ़ाने के लिए वो एक बार फिर उसी पुराने हथियार का इस्तेमाल कर रहे हैं – विवादित नक्शा! पाकिस्तानी अधिकारी को ऐसा नक्शा गिफ्ट करने के बाद अब यूनुस ने कनाडा के मेहमानों के सामने भी यही ट्रिक दोहराई। इस नक्शे में भारत के बड़े हिस्से को बांग्लादेश का बता दिया गया है।

कनाडाई डेलिगेशन को मिली खास किताब

रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश आए कनाडाई प्रतिनिधिमंडल को यूनुस ने एक किताब भेंट की। किताब के कवर पर लगा नक्शा देखकर हर कोई हैरान रह गया। इसमें भारत का पूर्वोत्तर इलाका – असम, त्रिपुरा समेत कई हिस्से – बांग्लादेश की सीमा में दिखाए गए हैं। ये कोई साधारण नक्शा नहीं, बल्कि एक खतरनाक सोच का प्रतीक है।

ग्रेटर बांग्लादेश का खतरनाक प्लान

ये नक्शा सीधे तौर पर इस्लामी संगठन सल्तनत-ए-बांग्लादेश से जुड़ा हुआ है। किताब “ग्रेटर बांग्लादेश” की विचारधारा पर आधारित है, जिसका ये संगठन खुलकर समर्थन करता है। यूनुस की ये हरकत पहली बार नहीं है। वो बार-बार भारत के खिलाफ ऐसे कदम उठा रहे हैं, जो साफ तौर पर उकसावे की तरह लगते हैं।

पाकिस्तान को भी दिया था ऐसा ही तोहफा

पिछले महीने यूनुस ने एक पाकिस्तानी जनरल को भी यही विवादित नक्शा गिफ्ट किया था। खुद को समुद्र का “संरक्षक” बताने वाले यूनुस अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को निशाना बना रहे हैं। विश्लेषकों का मानना है कि ये सब संयोग नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है। न्यूज 18 से बात करते हुए बांग्लादेश की विदेश नीति के एक एक्सपर्ट ने कहा, “ये कूटनीतिक गलती नहीं, एक स्पष्ट संदेश है।”

भारत-विरोधी कार्ड से सत्ता मजबूत करना?

जानकारों का कहना है कि यूनुस देश के कुछ कट्टरपंथी समूहों का समर्थन हासिल करने के लिए भारत-विरोधी बयानबाजी और हरकतें कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों को “लैंडलॉक्ड” बताते हुए कहा था, “उनके पास समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।” जवाब में भारत ने बांग्लादेश को भूगोल की असलियत याद दिलाई। हाल ही में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी यूनुस को सोच-समझकर बोलने की सलाह दी है।

Leave a Comment