देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Volkswagen Virtus : फॉक्सवैगन वर्टस की जोरदार वापसी, लगातार दूसरे महीने शीर्ष पर रही बिक्री

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Volkswagen Virtus : भारत में सेडान मार्केट फिर से रफ्तार पकड़ रहा है और Volkswagen Virtus ने इसमें धमाका कर दिया है। अक्टूबर 2025 में Volkswagen Virtus ने लॉन्च के बाद से अब तक की सबसे ज्यादा 2,453 यूनिट्स की बिक्री की है।

इतना ही नहीं, पिछले दो महीनों से Volkswagen Virtus प्रीमियम सेडान सेगमेंट में 40% से ज्यादा मार्केट शेयर के साथ टॉप पर कायम है। चलिए, इसकी सेल्स रिपोर्ट को करीब से देखते हैं।

घरेलू बिक्री 1.6 लाख यूनिट्स पार

Volkswagen India के लिए अक्टूबर 2025 का महीना यादगार रहा। कंपनी की Taigun SUV और Volkswagen Virtus सेडान की कुल घरेलू बिक्री 1.6 लाख यूनिट्स के पार चली गई है।

बता दें, ये दोनों मॉडल Volkswagen की इंडिया 2.0 स्ट्रेटेजी का हिस्सा हैं। इनका बेस MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म है, जो खास तौर पर भारतीय ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर लोकलाइज्ड प्रोडक्शन के लिए डिजाइन किया गया है।

Volkswagen Virtus बनी प्रीमियम सेडान सेगमेंट की शान

SUVs की बाढ़ के बीच Volkswagen Virtus ने साबित कर दिया कि स्टाइलिश, फीचर-पैक्ड और सेफ सेडान की डिमांड अभी भी बरकरार है। Volkswagen ने बताया कि ग्राहक अब हायर-ट्रिम वैरिएंट्स की तरफ ज्यादा झुक रहे हैं। ये दिखाता है कि भारतीय खरीदार परफॉर्मेंस और प्रीमियम फीचर्स वाली कारों को पसंद कर रहे हैं।

Volkswagen India के ब्रांड डायरेक्टर नितिन कोहली ने कहा कि Volkswagen Virtus अब कल्ट फेवरेट बन चुकी है। ये उन ग्राहकों के लिए परफेक्ट है जो परफॉर्मेंस, स्टाइल और सेफ्टी का परफेक्ट मिक्स चाहते हैं।

पिछले 20 महीनों से Volkswagen Virtus अपने सेगमेंट में लीडर बनी हुई है और इसने Volkswagen की ड्राइविंग हेरिटेज को भारत में दोबारा जिंदा कर दिया है।

Leave a Comment