देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Women World Cup 2025 : साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने जीता खिताब, तो बरसे 91 करोड़ रुपये

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Women World Cup 2025 : भारत की महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया! फाइनल में साउथ अफ्रीका को धूल चटाकर टीम इंडिया ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 पर कब्जा जमाया. ये जीत सिर्फ ट्रॉफी तक नहीं रुकी, बल्कि इनामों की बौछार भी हो गई. पूरी टीम पर पैसे लुटाए गए हैं.

91 करोड़ की बंपर इनामी राशि

भारतीय टीम को कुल 91 करोड़ रुपये इनाम के रूप में मिले हैं. इसमें से 40 करोड़ रुपये तो टूर्नामेंट जीतने पर सीधे मिले. बाकी के 51 करोड़ रुपये का ऐलान BCCI ने किया, जो टीम की मेहनत का असली सम्मान है. खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी साफ दिख रही है.

पाकिस्तान का क्या हुआ?

अब बात पाकिस्तान की. जहां भारत चैंपियन बना, वहीं पाकिस्तान की महिला टीम टूर्नामेंट की सबसे कमजोर कड़ी साबित हुई. कोलंबो में खेले गए सभी मुकाबले हार गईं. एक भी जीत नहीं मिली. नतीजा? 8 टीमों की पॉइंट्स टेबल में आखिरी यानी 8वें नंबर पर रहे.

पाक को मिले सिर्फ 4.7 करोड़

इस फिसड्डी प्रदर्शन के बाद PCB ने टीम को एक रुपया भी अतिरिक्त इनाम देने का ऐलान नहीं किया. हां, टूर्नामेंट में 8वें स्थान की टीम को मिलने वाली राशि जरूर दी गई. पाकिस्तानी रुपयों में ये 14.95 करोड़ थी, लेकिन भारतीय रुपयों में बदलें तो सिर्फ 4.70 करोड़ ही बनती है. भारत के 91 करोड़ के सामने ये रकम कुछ भी नहीं लगती.

Leave a Comment