देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Tamil Nadu Murder : तमिलनाडु में महिला की बेरहमी से हत्या, प्रेमी गिरफ्तार

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Tamil Nadu Murder : तमिलनाडु के इरोड जिले में एक 35 साल की महिला की हत्या ने सबको हिला दिया है। पुलिस ने इस मामले में 27 साल के एक शख्स को पकड़ लिया, जो मरने वाली महिला का बॉयफ्रेंड था।

पुलिस की टीम ने गोबिचेट्टीपालायम कस्बे के पास एक खेत में तीन फुट गहरा गड्ढा खोदकर महिला का शव निकाला। बारिश के बाद मशरूम चुनने आए लोकल लोगों को मिट्टी से बाहर निकला खून से सना चाकू और बालों की लटें दिखीं, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को खबर दी।

मरने वाली महिला की पहचान अप्पाकुडल कस्बे की ब्यूटीशियन सोनिया के तौर पर हुई है। वो 2 नवंबर से गायब थी। काम से घर न लौटने पर उसके फैमिली वालों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सोनिया पिछले 2 साल से विधवा थी और अपने स्कूल जाने वाले बेटे-बेटी के साथ मां के साथ रहती थी।

जांच में कॉल रिकॉर्ड्स चेक करने पर सोनिया और आरोपी मोहन कुमार के बीच अफेयर का पता चला। मोहन कुमार बी.कॉम ग्रेजुएट है और उसी केले के बागान का मालिक है जहां लाश मिली। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

2 साल से चल रहा था प्यार का चक्कर

पुलिस वाले ने बताया कि दोनों के बीच लव अफेयर था। उन्होंने कहा, ‘महिला बार-बार शादी की जिद कर रही थी, इसी से ये हत्या हो गई।’ सूत्रों की मानें तो सोनिया और मोहन कुमार की मुलाकात 2 साल पहले गारमेंट फैक्ट्री में काम करते वक्त हुई थी। धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहरा हो गया और वो अक्सर उसके खेत पर मिलते थे।

क्राइम वाले दिन मोहन कुमार ने अपने खेत में गड्ढा खोदा और शाम करीब 8 बजे सोनिया को वहां बुलाया। कुछ टाइम साथ बिताने के बाद उसने पत्थर से हमला किया और छोटे चाकू से गले पर वार करके हत्या कर दी। फिर लाश दफना दी और उसका फोन व कपड़े भवानी नहर के पास फेंक दिए।

Leave a Comment