देश विदेश क्राइम उत्तराखंड मनोरंजन बिज़नेस ऑटो टेक्नोलॉजी खेल धर्म हेल्थ लाइफस्टाइल ई - पेपर

Coimbatore Gangrape : कोयंबटूर में छात्रा से गैंगरेप, तीन आरोपियों की तलाश में पुलिस की 7 टीमें

By Rajat Sharma

Published on:


Advertisement

Coimbatore Gangrape : कोयंबटूर एयरपोर्ट के ठीक पास रविवार रात को एक सनसनीखेज वारदात हुई। यहां एक छात्रा का तीन शातिर बदमाशों ने मिलकर अपहरण कर लिया और उसका गैंगरेप कर डाला। पीड़िता शहर के एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ाई कर रही है।

वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ कार में बैठी थी, तभी आरोपियों ने उसके दोस्त पर हमला बोल दिया। लड़के को बुरी तरह पीटकर बेहोश कर दिया और लड़की को जबरन कार से खींचकर अगवा कर लिया। फिर उसे दूसरे जगह ले जाकर इन हैवानों ने यौन उत्पीड़न की घिनौनी हरकत की।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक सीनियर अफसर ने कहा, ‘यौन उत्पीड़न की पुष्टि हो गई है। लड़की का ट्रीटमेंट जारी है और वो अब सुरक्षित है। हमने 7 स्पेशल टीमें गठित की हैं जो आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं।’ पुलिस पूरे जोर-शोर से बदमाशों को पकड़ने में लगी है। बड़े स्केल पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और इलाके में मौजूद संभावित गवाहों से पूछताछ की जा रही है।

तमिलनाडु में महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

ये दिल दहला देने वाली घटना ऐसे वक्त हुई जब तमिलनाडु में महिलाओं के खिलाफ सेक्सुअल क्राइम्स को लेकर लोगों में गुस्सा और चिंता चरम पर है। विपक्षी पार्टियां राज्य की डीएमके सरकार पर कानून-व्यवस्था फेल होने का आरोप लगा रही हैं।

डीएमके सरकार को विपक्ष ने घेरा

बीजेपी के बड़े नेता के. अन्नामलाई ने कोयंबटूर कांड को पूरी तरह चौंकाने वाला बताया। उन्होंने धड़ल्ले से कहा, ‘डीएमके की सरकार आने के बाद तमिलनाडु में महिलाओं पर ऐसे अत्याचार बार-बार हो रहे हैं। इससे साफ जाहिर है कि गुंडों को न कानून का डर है, न पुलिस का।’

अन्नामलाई ने तंज कसते हुए कहा कि पुलिस को जनता की सेफ्टी और लॉ एंड ऑर्डर के लिए इस्तेमाल करने की बजाय, डीएमके वाले सिर्फ सरकार की आलोचना करने वालों को पकड़ने में लगा रहे हैं। इससे पूरा तमिलनाडु बदनाम हो चुका है। उन्होंने सीधे मुख्यमंत्री एमके स्टालिन पर निशाना साधा, जो खुद पुलिस डिपार्टमेंट संभालते हैं। अन्नामलाई बोले, ‘स्टालिन का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए।’

Leave a Comment