Mainpuri ex-serviceman suicide : मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में स्थित यादव नगर कॉलोनी में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 63 साल के पूर्व सैनिक ने बाथरूम में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली।
सिर में गोली लगते ही मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ सिटी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने जगह का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूर्व सैनिक की पहचान और घटना का वर्णन
यादव नगर के रहने वाले 63 वर्षीय पूर्व सैनिक नागेश्वर सिंह यादव समाजवादी सैनिक प्रकोष्ठ में मंडल सचिव थे। शनिवार सुबह वो उठे और बाथरूम चले गए। तभी परिवार वालों ने गोली की तेज आवाज सुनी।
जब परिजन भागकर बाथरूम पहुंचे, तो वहां नागेश्वर सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा था। सिर में गोली लगी हुई थी और पास में उनकी लाइसेंसी पिस्टल रखी थी। सूचना पाते ही सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर आए, घटनास्थल की जांच की और शव को मोर्चरी भेजा।
जांच और राजनीतिक कनेक्शन
लाइसेंसी पिस्टल को फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिया है। समाजवादी पार्टी के नेता जैसे ही खबर लगी, पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी। मृतक के बेटे ने बताया कि कार्यालय में किसी से हुए विवाद की वजह से खुदकुशी की गई।
हालांकि अभी पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। पुलिस मौत की असली वजह जानने के लिए पूरी जानकारी इकट्ठा कर रही है।











