Desi Ghee Ki Nakali Factory : दिल्ली की ईस्टर्न रेंज-1 क्राइम ब्रांच ने धमाकेदार एक्शन लिया है! बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में चल रही नकली देसी घी की फैक्ट्री का पर्दाफाश कर दिया गया. पुलिस ने मौके से दो शातिरों को धर दबोचा और 3700 लीटर से ज्यादा फर्जी घी के साथ ढेर सारा कच्चा माल, मशीनें और नकली पैकिंग सामान जब्त कर लिया. ये सब देखकर तो यकीन ही नहीं होता कि घर में इस्तेमाल होने वाला घी कितना खतरनाक हो सकता है.
सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन
29 अक्टूबर 2025 की शाम को क्राइम ब्रांच को पक्की खबर मिली कि बवाना में एक फैक्ट्री में नकली देसी घी बनाया जा रहा है. टीम ने फौरन प्लान बनाया और मौके पर छापा मार दिया. ये पूरा ऑपरेशन इंस्पेक्टर लक्ष्मण की लीडरशिप में एसआई जितेंद्र सिंह, एसआई देवेंद्र मलिक और बाकी पुलिसवालों की टीम ने सफलतापूर्वक अंजाम दिया. कोई मौका नहीं दिया बदमाशों को भागने का.
फैक्ट्री में क्या-क्या मिला?
डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि छापे के दौरान फैक्ट्री में सबकुछ चल रहा था. अंदर बॉयलर, मिक्सिंग यूनिट, पैकिंग मशीनें लगी हुई थीं और चारों तरफ घी जैसी महक वाला सामान बिखरा पड़ा था. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी हैं – हरियाणा के सोनीपत का सतेंद्र (44 साल) और रोहतक का प्रवीण (29 साल). इनकी करतूत सुनकर तो रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
नकली घी कैसे बन रहा था?
जांच में खुलासा हुआ कि ये लोग असली देसी घी की जगह रिफाइंड ऑयल और नॉन-डेयरी प्रोडक्ट्स मिलाकर फर्जी घी तैयार कर रहे थे. फिर अलग-अलग फेमस ब्रांड्स के लेबल चिपकाकर मार्केट में सप्लाई कर देते थे. पुलिस ने मौके से 2500 लीटर पैक्ड घी, 1200 लीटर अनपैक्ड घी, रिफाइंड ऑयल के कंटेनर, मिक्सिंग यूनिट, सीलिंग मशीनें, लेबल रोल, टेट्रा पैक और प्लास्टिक जार बरामद किए.
ये नकली घी 100 एमएल से लेकर 5 लीटर तक की पैकिंग में बिक्री के लिए तैयार था. सोचिए, ये आपके किचन तक पहुंच जाता तो क्या होता.











