Delhi Spy Network Bust : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक बड़े जासूसी नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक शख्स आदिल को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। जांच में खुलासा हुआ है कि आदिल नकली पासपोर्ट बनाने के रैकेट से भी जुड़ा हुआ था। वह कई सालों से दिल्ली में रह रहा था और उसके पास से कई फर्जी पासपोर्ट बरामद हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक, आदिल कई बार पाकिस्तान और अन्य देशों की यात्रा कर चुका है।
दोनों भाइयों का खतरनाक नेटवर्क
पुलिस जांच में पता चला कि आदिल का भाई अख्तर हुसैन भी इस नेटवर्क से जुड़ा है, जिसे मुंबई पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अख्तर खुद को भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC) का वैज्ञानिक बताकर लोगों को ठग रहा था। उसकी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से नकली पहचान पत्र, गोपनीय दस्तावेज, नक्शे और कई संवेदनशील कागजात मिले थे।
जांच एजेंसियों के अनुसार, अख्तर के पास जो आईडी कार्ड मिला, वह बिल्कुल असली जैसा लगता था। कार्ड पर नाम अली रजा हुसैनी लिखा था, लेकिन फोटो अख्तर की थी। शक है कि दोनों भाइयों का नेटवर्क भारत की परमाणु ऊर्जा से जुड़ी जानकारी दुश्मन देशों तक पहुंचा रहा था। एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इनके संपर्क में विदेशों में कौन-कौन लोग थे और कितनी संवेदनशील जानकारी लीक हुई है।
पुलिस के अनुसार, अख्तर हुसैन उर्फ क़ुतुबुद्दीन अहमद (60) ने पिछले दो दशकों में अपनी पहचान पूरी तरह बदल ली थी। उसने एलेक्जेंडर पाल्मर नाम से एक नई पहचान बना रखी थी। इसी नाम से उसने जाली डॉक्यूमेंट और तीन भारतीय पासपोर्ट तैयार कराए थे। उसके घर की तलाशी में पुलिस को 14 नक्शे, फर्जी मार्कशीटें, डिग्रियां और कई कंपनियों के नकली आईडी कार्ड मिले हैं।
हाई प्रोफाइल जासूसी रैकेट का खुलासा
मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसे NIA और IB की मदद से गिरफ्तार किया था। जांच में पता चला है कि वह पाल्मर नाम से विदेश यात्रा भी कर चुका है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कोई सामान्य धोखाधड़ी नहीं बल्कि एक हाई-प्रोफाइल जासूसी रैकेट है, जिसके तार विदेशी न्यूक्लियर एजेंसियों से जुड़े हो सकते हैं।
वर्तमान में दिल्ली और मुंबई पुलिस की संयुक्त टीमें इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों भाइयों ने अब तक कई लोगों को फर्जी पासपोर्ट उपलब्ध कराए हैं। पुलिस के अनुसार, इस मामले में कुछ और संदिग्ध फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।











