Fastest news from Uttarakhand

श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर में चल रही कथा में कथा व्यास ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन

हरिद्वार। श्री पंचमुखी हनुमान दुर्गा मंदिर के संस्थापक महंत मनकामेश्वर गिरी महाराज ने कहा कि भगवत कथा का श्रवण करने से जीवन मे सुख शांति का समावेश होता है। धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है। जहां भी जिस समय भी श्रीमद् भागवत कथा सुनने का अवसर प्राप्त हो, इस अवसर को कभी भी नही छोड़ना चाहिए। श्री बालाजी धाम धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन कथावाचक आचार्य उद्धव मिश्रा ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के पैदा होने के बाद कंस उसको मौत के घाट उतारने के लिए अपनी राज्य की सर्वाधिक बलवान राक्षसी पूतना को भेजता है।

पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास करती है। लेकिन भगवान श्रीकृष्ण उसको मौत के घाट उतार देते हैं। उसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं। भगवान कृष्ण द्वारा उनको भगवान इंद्र की पूजन करने से मना करते हुए गोवर्धन महाराज की पूजन करने की बात कहते हैं। इंद्र भगवान उन बातों को सुनकर क्रोधित हो जाते हैं। वह अपने क्रोध से भारी वर्षा करते हैं। जिसको देखकर समस्त ब्रजवासी परेशान हो जाते हैं। भारी वर्षा को देख भगवान श्री कृष्ण गोवर्धन पर्वत को अपनी कनिष्ठा अंगुली पर उठाकर पूरे नगरवासियों को पर्वत को नीचे बुला लेते हैं।

जिससे हार कर इंद्र एक सप्ताह के बाद वर्षा को बंद कर देते हैं। जिसके बाद ब्रज में भगवान श्री कृष्ण और गोवर्धन महाराज के जयकारे लगाने लगते हैं। मौके पर भगवान को छप्पन भोग लगाया गया। इस अवसर पर आचार्य उद्धव मिश्रा ने मधुर भजन गाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कथा में अखिलेश राजपुत, नितेश राजपूत, पुजारी प्रभु नारायण मिश्र, शांतनु ठाकुर, उमा धीमान, प्रिंसी त्यागी, विनिता राजपूत, पूनम सिंह, मोहिनी बंसल निशा, राजबाला सहित अन्य भक्तजन मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.