Fastest news from Uttarakhand

दून पुलिस द्वारा विगत 02 सप्ताह में 43 वारटियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

ऋषिकेश: न्यायालय से निर्गत एनबीडब्ल्यू के शत प्रतिशत तामील हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देश निर्गत किये गये हैं, जिसके अनुपालन में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीमों द्वारा मा0 न्यायालय से जारी वारण्टो की तामीली में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु उनके सम्भावित स्थानो पर लगातार दबिश दी जा रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 18-01-2025 को ऋषिकेश पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग अलग वादों में फरार चल रहे 07 वारन्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। विगत 02 सप्ताह में पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रो से अब तक 43 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।

नाम/पता गिरफ्तार वारण्टी

1- दिनेश उर्फ सोनू पुत्र स्वरुप सिह चौहान, निवासी भल्लाफार्म, श्यामपुर ऋषिकेश दे0दून।
2- विजयपाल सिह पुत्र स्व0 जयपाल सिह, निवासी प्लान्टेशन, गुमानीवाला ऋषिकेश दे0दून।
3- राजेन्द्र कुमार उर्फ राजन पुत्र मोहन लाल, निवासी गली न0 7, रेलवे रोड वाल्मिकीनगर ऋषिकेश दे0दून ।
4- श्यामसुन्दर पुत्र ताराचन्द, निवासी लेन न0-16, गीतानगर निकट पंकज फोटो स्टूडियो ऋषिकेश दे0दून।
5- दीपक पुत्र ब्रजराज, निवासी 96, हरिद्वार रोड, सर्वहारानगर, काले की ढाल ऋषिकेश दे0दून ।
6- वीरेन्द्र पुत्र रामगोपाल, निवासी गली न0 1, सरग्धावाला देहरादून हाल पता झुग्गी झोपडी, गोविन्दनगर ऋषिकेश दे0दून ।
7- राहुल पुत्र छोटेलाल, निवासी गोविन्द नगर झुग्गी झोपडी ऋषिकेश दे0दून ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.