निर्दलीय प्रत्याशी यशवंत कुमार ने जनसंपर्क कर लिया मतदाताओं का आशीर्वाद, मांगे वोट
उत्तरकाशी। नगर पंचायत नौगांव से निर्दलीय अध्यक्ष प्रत्याशी यशवंत कुमार ने डोर टू डोर प्रचार कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। साथ ही उनके के सर्मथकों ने भी लोगों से जनसंपर्क किया और मतदाताओं से अध्यक्ष प्रत्याशी यशवंत कुमार को समर्थन देने की अपील की। इसके साथ ही अब चुनाव प्रचार में उनके समर्थक भी जुट गए हैं। सुबह होते ही उनके समर्थकों की टीम अपने प्रत्याशी के समर्थन में गांव की गलियों में घर-घर जाकर उनके पक्ष में वोट मांगने के जुट हुए है । यशवंत कुमार ने बताया कि वह जनता के बीच एक सेवक की तरह कार्य करना चाहता है, मुझे अध्यक्ष पद पर बैठने का मौका मिलेगा तो नगर पंचायत नौगांव के विकास के लिए निम्न योजनाओं पर विशेष रूप से कार्य करूंगा।
नगर पंचायत नौगांव को मॉडर्न नगर पंचायत बनाया जायेगा, नगर पंचायत नौगांव के सभी वार्डो में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण, नया पंचायत में जाम से मुक्ति के लिए उचिन स्थान पर पार्किंग का निर्माण, बाईपास रोड का निर्माण (क) वार्ड नं 07 मुलाणा यमुना नदी के किनारे में वार्ड नं 2 काली माता मन्दिर तक बाईपास रोड का निर्माण। (ख) वार्ड नं0 02 काली मन्दिर में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र तक बाईपास रोड का निर्माण, नगर पंचायत में शहीद स्मारक का निर्माण ,सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र नौगांव का ऊच्चीकरण किया जायेगा, पेयजल की समस्या को प्राथमिकता से दूर किया जायेगा।
सभी बाड़ों में स्वच्छ पानी के लिए आरो फिल्टर लगाया जायेगा, नगर पंचायत के सभी वार्डो में रिंग रोड़ का निर्माण कर आवगमन सुलभ बनाया जायेगा, नगर पंचायत नौगांव में एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जायेगा, नगर के प्रत्येक वार्ड में सामुहिक कार्यक्रम हेतु सामुहिक मिलन केन्द्र का निर्माण किया जायेगा,नगर पंचायत में उच्च शिक्षा में रूचि रखने वाले शिक्षक, छात्र-छात्राओं के लिए लाइब्रेरी पुस्तकालय भवन का निर्माण किया जायेगा ,आवासहीन परिवारों के लिए उचित आवास व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी, नगर में प्रसिद्ध रुद्रेश्वर महादेव मन्दिर, शिव मन्दिर, माँ राज राजेश्वरी मन्दिर, मुगंरा गढ़ मन्दिर का सौन्दर्यकरण, नगर क्षेत्र में सीवर लाईन की उचित व्यवस्था,चौगांव में एक हैलीपेड का निर्माण, पर्यावरण मित्रों, वाल्मीकि समाज के लिए आवासीय योजना की व्यवस्था,नगर पंचायत के अंतर्गत रकेत बन्धान एवं आवारा पशुओं की उचित व्यवस्था की जायेगी, नगर पंचायत गौगांव को आदर्श एवं भय, भ्रष्टाचार मुक्त बनाया जायेगा।