अवैध नशे के कारोबार में संलिप्त 1 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तरकाशी: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन- 2025 के अंतर्गत चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल के निर्देशन मे उत्तरकाशी पुलिस अवैध नशे के सौदागरों पर लगातार नकेल कस रही है, इसी क्रम में थाना बडकोट पुलिस द्वारा कल दिनांक 12.01.2025 को एक NDPS Act में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
माह दिसम्बर 2024 में नशामुक्त अभियान के अंतर्गत थाना बडकोट पुलिस द्वारा सोनीपत हरियाणा निवासी एक व्यक्ति को चरस की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया था तथा थाना बडकोट पर NDPS Act में मामला पंजीकृत किया गया था, उक्त मामले में विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान अभियुक्त द्वारा चरस को बडकोट सरनौल निवासी जगत सिंह नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाना प्रकाश में आया, जिसके आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमे में धारा 29 NDPS Act बढायी गयी।
साक्ष्य संकलन एवं सुरागरसी-पतारसी कर कल देर सायं को बडकोट पुलिस द्वारा दबिश देते हुये वांछित अभियुक्त जगत सिंह को सरनौल से गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त- जगत सिंह पुत्र त्रिलोक चन्द निवासी ग्राम सरनौल थाना बडकोट उत्तरकाशी उम्र- 52 वर्ष।
पुलिस टीम-
1- उ0नि0 भूपेन्द्र सिंह रावत
2- हे0कानि0 मोहन सिंह
3- कानि0 सुनित लखेड़ा