उत्तराखंड की विरासत सहेजने में जुटा साईं सृजन पटल: प्रो० उनियाल
देहरादून (अंकित तिवारी): संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा प्रो.आनंद सिंह उनियाल ने आर.के.पुरम जोगीवाला स्थित ‘साईं सृजन पटल’ के कार्यालय का अवलोकन किया। इस अवसर पर ‘साईं सृजन पटल’ के संयोजक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। प्रो.उनियाल ने पटल की स्थापना और उसके स्वरूप की मुक्तकंठ से सराहना की।
उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उच्च शिक्षा में चालीस वर्ष की सेवा के पश्चात प्रो.तलवाड़ का सृजनशीलता के उन्नयन के लिए किया गया यह प्रयास निस्संदेह सराहनीय और अनुकरणीय है। इस पटल के माध्यम से युवाओं को लेखन और सृजनात्मक कार्यों के प्रति निरंतर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस पटल के माध्यम से अपनी स्थापना के साथ ही एक निशुल्क मासिक पत्रिका का भी निरंतर प्रकाशन किया जा रहा है
जिसमें उत्तराखंड की समृद्ध विरासत व परंपराओं को सहेजने के साथ-साथ यहां के पर्यटन स्थलों पर भी लगातार लेखन कार्य चल रहा है। नवोदित लेखकों के लेखन के लिए यह अत्यंत उपयोगी मंच बन गया है। प्रो.उनियाल ने कहा कि सेवानिवृत्त के पश्चात वह स्वयं उत्तराखंड में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए एक बहुत बड़े नेटवर्क को स्थापित करेंगे।
उल्लेखनीय है कि प्रो.उनियाल अब तक 140 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं और अनेक मंचों द्वारा सम्मानित भी हो चुके हैं। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक को ‘साईं सृजन पटल’ के नवीनतम अंक की प्रति भी भेंट की गई। उन्होंने पत्रिका के उप संपादक अंकित तिवारी व सह संपादक अमन तलवाड़ को भी बधाई दी।