वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत चमोली जिला सहकारी बैंक ने बमोथ गांव में दी ग्रामीणों को बैंक सुविधाओं की जानकारी
चमोली (प्रदीप लखेड़ा): जिला सहकारी बैंक चमोली की शाखा गौचर द्वारा नाबार्ड के अन्तर्गत विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत बमोथ में ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा की जानकारी उपलब्ध कराई गई। पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक गौचर, मनोज सिंह ने वित्तीय साक्षरता अभियान के तहत उपस्थित ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा के बारे में जानकारी देते हुऐ बताया कि सभी लोगों को बैंक में अपने खाते खुलवाकर बैंकिंग सुविधाओं का भरपूर लाभ लेना चाहिए। तथा केवाईसी समय पर करवाते हुऐ तथा समय समय पर बैंक की किस्तें जमा भी अवश्य ही करनी चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता समूह, संयुक्त देयता समूह एवं बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर सहायक विकास खंड अधिकारी सहकारिता पोखरी राजन कुमार, बहुउद्देशीय सहकारी समिति बमोथ की सचिव रजनी रावत, समिति कर्मचारी नत्था सिंह भंडारी, हेमा देवी पन्त के अलावा पत्रकार एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप लखेड़ा, जितेन्द्र मल्ल, पूर्व वन पंचायत सरपंच सुधीर नेगी, वन पंचायत सरपंच नरेंद्र भंडारी, राधा कृष्ण खाली, कलज्ञ सिंह खत्री, धीरेन्द्र चौधरी, चक्रधर चमोला, कुलदीप कनवासी, देवेन्द्र खत्री, प्रमोद रावत, अनिल बहुगुणा आदि को कई सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।