Fastest news from Uttarakhand

जीव विज्ञान और राजनीति विज्ञान विषयों में पांच दिवसीय प्रवक्ता सेवारत प्रशिक्षण प्रारंभ

गौचर / चमोली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर (चमोली) में पांच दिवसीय सेवारत प्रवक्ता प्रशिक्षण जीव विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान का आज से प्रारंभ हो गया है l प्रशिक्षण में चमोली जनपद के 110 शासकीय और 08 अशासकीय विद्यालय में कार्यरत समस्त प्रवक्ताओं को प्रतिभाग़ करना था l समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्रदेश में पहली बार जीव विज्ञान एवं राजनीति विज्ञान विषयों के प्रवक्ताओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण होना है।

जिसमें तीन दिन सामान्य शैक्षिक विषयों पर चर्चा होगी और दो दिन प्रशिक्षण विषय आधारित होगा l इससे पूर्व 6 से 10 दिसंबर के मध्य इतिहास और हिंदी विषय प्रवक्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न हुआ था l कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुऐ संस्थान के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षकों को समय के अनुसार अधिक पारंगत बनाना है लेकिन आवश्यकता इस बात की है कि शिक्षक अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदारी से कार्य करे।

शिक्षकों को अपने विषय में परिषदीय परीक्षा प्रतिशत बढ़ाने के लिए सतत प्रयास करना चाहिए। किसी भी शिक्षक का बोर्ड प्रतिशत हमेशा 60 से अधिक ही होना चाहिए l सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक प्रदीप चंद्र नौटियाल ने बताया कि प्रथम चरण में 6 से 10 दिसंबर तक हिंदी विषय एवं इतिहास विषय के समस्त प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया और द्वितीय चरण में राजनीति विज्ञान एवं जीव विज्ञान के समस्त प्रवक्ता 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक प्रशिक्षण में प्रतिभाग़ कर रहे हैं l प्रशिक्षण में पहले दिन जनपद के 65 प्रवक्ताओं द्वारा प्रतिभाग़ किया गया।

प्रशिक्षण में संदर्भदाता के तौर पर डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र, कुलदीप सिंह पवारj, डॉक्टर बृजमोहन रावत, हरेंद्र सिंह बिष्ट धन सिंह घरिया, प्रदीप कुमार, जया चौधरी प्रतिभाग़ कर रहे हैं l कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र द्वारा किया गया l उद्घाटन सत्र में संस्थान के वरिष्ठ संकाय सदस्य और सेवारत विभाग के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल, सुबोध डिमरी, मृणाल जोशी, मनोज धपवाल और नंदन सिंह नेगी मौजूद रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.