गोडर पट्टी के फुवांण गांव में पहली बार एक साथ तीन देवडोलियों का 5 दिसंबर को होगा आगमन
उत्तरकाशी डामटा (रोबिन वर्मा) – गोडर पट्टी के ग्राम फुवांण गांव में 5 दिसंबर को त्रिदेवों का आगमन हो रहा है, बड़कोट क्षेत्र के ग्राम डख्याट गांव से तटेश्वर महादेव व गोडर पट्टी के ग्राम कण्डारी से राजा रघुनानाथ महाराज तथा गांव के देव शंकर महादेव, तीनों देवों का एक साथ पहली बार ग्राम फुवांण गांव में आगमन होने जा रहा है।
जीतपाल सिंह रावत ने कहा परिवार के खुशी के साथ गांव के खुशहाली के लिए अपने नए घर में त्रिदेवों का आसन लगा रहें हैं। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष योगाचार्य राजमोहन सिंह रावत ने कहा जब सौभाग्य का उदय होता है तब ही ऐसा शुभ अवसर प्राप्त होता है और यह हमारे ही परिवार का नहीं बल्कि समस्त ग्राम वासियों को यह सौभाग्य प्राप्त हो रहा है
तीनों देवों का एक साथ हमारे ग्राम फुवांण गांव के थाती में आगमन होना बड़े सौभाग्य का दिन हैं। जिसके लिए समस्त ग्रामवासी अभी से ही देवडोलियों के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं। रावत ने इस शुभ अवसर के लिए समस्त शिव भक्तों को देवडोलियों के दर्शन कर साथ ही रात्रि जागरण एवं भंडारे के लिए आमंत्रित किया है।