Fastest news from Uttarakhand

बद्रीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर पहुंचे रावल अमरनाथ नंबूदरी व ज्योतिर्मठ के ब्रह्मचारी मुकुन्दानन्द

गौचर / चमोली। (ललिता प्रसाद लखेड़ा): बद्रीनाथ धाम के डिमरी पुजारियों के मूल गांव डिम्मर में पहुंचने पर गांववासियों द्वारा रावल अमर नाथ नंबूदरी ज्योर्तिमठ ब्रह्मचारी मुकन्दानंद जी का भव्य स्वागत किया गया। बुधवार प्रातः बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी ने डिम्मर गांव के लक्ष्मीनारायण मंदिर में पूजा अर्चना कर बालभोग लगाया तत्पश्चात दोपहर को शंकराचार्य के प्रतिनिधि ब्रह्मचारी मुकंन्दानंद ने 56 भोग दाल चांवल केसरी खीर पकोडि पूरी मालपूआ मिठाईयां इत्यादि का भोग लगाकर लक्ष्मीनारायण भगवान को लगाया गया

जिसको प्रसाद स्वरूप भक्तों को बितरित किया गया। ब्रह्मचारी मुकन्दानंद के डिम्मर गांव पहुंचने पर बदरी विशाल के जय जयकारों से स्वागत किया तथा बद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने स्वास्तीवाचन किया। उल्लेखनीय है कि सन् 2022 मे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद डिम्मर गांव में पहुंच कर गांव के 56 परिवारों को 56 प्रकार के भोग लगाने की परम्परा का शुभारंभ किया था।

इस अवसर पर कमलेश भारद्वाज डिमरी धार्मिक केन्द्रीय पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी भास्कर डिमरी क्षेत्र पंचायत सदस्य संदीप डिमरी हर्षवर्धन डिमरी टिका प्रसाद गोपी डिमरी संजय डिमरी सत्य प्रसाद खंडूरी मोहन प्रसाद डिमरी गोवर्धन प्रसाद शैलेन्द्र प्रसाद प्रभुकान्त डिमरी हेम चन्द्र डिमरी शरद चन्द्र डिमरी गणेश खंडूरी हेम चन्द्र डिमरी हरिकृ्ण भट्ट महेश डिमरी राम प्रसाद डिमरी अनिल डिमरी रविन्द्र खंडूरी राजेन्द्र प्रसाद डिमरी शिवानंद उनियाल डिम्मर मुक्का पंचायत के संरपंच विजय राम डिमरी मुकेश डिमरी सन्तोष डिमरी अमित खंडूरी अनिल डिमरी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.