Fastest news from Uttarakhand

उत्तराखंड के राज्यपाल ने बैकुण्ठ धाम के किए दर्शन, बदरीनाथ मन्दिर में पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की

चमोली (प्रदीप लखेड़ा): आज उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) अपने तय कार्यक्रम के अनुसार बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां वीआईपी हेलीपैड पर जिलाधिकारी चमोली, संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

चमोली पुलिस के जवानों द्वारा महामहिम को सलामी दिए जाने के बाद बदरीनाथ मन्दिर में विशेष पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की।

उन्होने मंदिर परिसर में उपस्थित स्थानीय महिलाओं व श्रद्धालुओं का अभिनन्दन स्वीकार करते हुए भक्तों से उनके धार्मिक अनुभव जानें, राज्यपाल के अपने बीच पाकर श्रद्धालु व स्थानीय महिलाएं भी उत्साहित नजर आयी।

जिलाधिकारी चमोली द्वारा राज्यपाल को मास्टर प्लान के तहत बदरीनाथ धाम में विभिन्न चरणों में होने वाले निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी दी गयी। इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी बदरीनाथ धाम विजय प्रसाद थपलियाल, उपजिलाधिकारी जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी, पुलिस उपाधीक्षक चमोली संजय गर्ज्याल, मंदिर समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.