गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी मादक पदार्थो की तस्करी में जा चुका है जेल
विकासनगर: 1- दिनांक -04/01/2025 को रमेश यादव पुत्र कोमल सिंह निवासी सुद्धोवाला, थाना प्रेम नगर जिला देहरादून, ने थाना आकर शिकायत दर्ज करायी कि एटनबाग स्थित ATC टावर पर लगी कॉपर की तारों को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी कर दिया है।
2- श्री नरेश सिंह पुत्र बचन सिंह निवासी रायल कमाण्ड प्रोटेक्शन ग्रुप सहस्त्रधारा रोड रायपुर देहरादून द्वारा थाना आकर अपनी कम्पनी इन्ड्स टावर लिमिटेड विकासनगर द्वारा विकासनगर क्षेत्र में लगाये गये मोबाईल टावरों की केबल को अज्ञात चोरों द्वारा काटकर चोरी करने के सम्बन्ध मे शिकायत दर्ज करायी गई।
शिकायतकर्ताओं की तहरीर के आधार पर थाना विकासनगर में दिनांक -04/01/2025 को अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा -303 (2) BNS में 02 अलग –अलग अभियोग पंजीकृत किये गये। चोरी की घटनाओं के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा घटनास्थलों के आस पास लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरों का अवलोकन/ सुरागरसी पतारसी करते हुये घटना से सम्बन्धित 01 अभियुक्त शक्ति सिंह बिरला पुत्र श्री स्व0 श्री राजकुमार बिरला निवासी पहाडी बस्ती लाईन जीवनगढ कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून उम्र -28 वर्ष को दिनांक -04/01/2025 की रात्रि में मय चोरी माल एवं घटना में प्रयुक्त वाहन स्कूटी संख्या – UK16B-0939 के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था, जिससे पूछताछ में उक्त घटनाओ में 01 अन्य अभियुक्त नदीम पुत्र नसीम निवासी लाईन जीवनगढ थाना विकासनगर जिला देहरादून की संलिप्तता प्रकाश में आई थी, जो घटना के बाद से फरार चल रहा था।
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अलग से टीम गठित की गई थी। गठित टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर अभियुक्त नदीम उपरोक्त को दिनांक -24/01/2025 की रात्रि में बस अड्डा विकासनगर से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा चोरी में बचे हुए सामान को अम्बाडी में रिजवान अहमद नाम के कबाड़ी को बेचा था, जिस पर कबाडी रिजवान को अभियोग में वाँछित किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त:-
01- नदीम पुत्र नसीम निवासी लाईन जीवनगढ, थाना विकासनगर, जिला देहरादून, उम्र -25 वर्ष
नाम पता वांछित अभियुक्त
01-रिजवान अहमद पुत्र भूरा निवासी वार्ड नं0 09, अस्पताल रोड, विकासनगर (कबाडी)
बरामद माल –
01- तांबे की वायर का बण्डल वजन करीब -2.50 कि०ग्रा० (कीमत करीब -3000/- ₹)
02- एक ब्लेक वायर का बण्डल लम्बाई करीब 15 फीट,(कीमत करीब -2000/- ₹)
आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अभियुक्त
01- मु0अ0सं0 -491/2022 धारा -8/21 NDPS एक्ट, थाना विकासनगर, देहरादून
पुलिस टीम
1- उ0नि0 सनोज कुमार
2-उ0नि0 विवेक भण्डारी, चौकी प्रभारी डाकपत्थर
3-कानि0 मनवीर भण्डारी