” नगर पंचायत गजा मे निर्दलीय प्रत्याशियों ने लहराया परचम, भाजपा नहीं रख पायी सीट बरकार “
गजा (टिहरी गढ़वाल): नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा मे अध्यक्ष पद सहित चारों सभासद पदों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी, कुल 2607 मतदाताओं वाली इस नगर पंचायत में चार वार्ड हैं, विगत चुनाव की बात करें तो उस समय अध्यक्ष पद पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी तथा चार सभासदों मे से एक एक भाजपा व कांग्रेस के खाते में सीट गई थी व दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने बाजी मारी थी, इस बार अध्यक्ष पद पर भाजपा के राजेन्द्र सिंह खाती चुनाव मैदान में थे तो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर कुंवर सिंह चौहान थे।
जिसमे आमने सामने की कड़ी टक्कर थी लेकिन कुंवर सिंह चौहान भाजपा से यह सीट छीनने मे सफल रहे हैं। वहीं वार्ड सभासदों की बात करें तो वार्ड नं एक पर भाजपा के हुकम सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह चौहान ने मात देते हुए 65 मतों से आगे निकलते हुए जीत दर्ज की। वार्ड नं दो मे निर्दलीय व भाजपा के बीच कड़ी टक्कर रही, निर्दलीय प्रत्याशी जसवंत सिंह चौहान ने भाजपा के आशीष चौहान को एक मत से हराया। वार्ड तीन मे निर्दलीय श्रीमती रंजना चौहान ने भाजपा की श्रीमती नेहा खाती को 32 मतों के अंतर से पीछे रखते हुए जीत दर्ज की।
वार्ड नं चार मे त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा की श्रीमती सीमा को निर्दलीय प्रत्याशी जमुना देवी ने पीछे रखा। यहाँ पर जमुना देवी निर्दलीय को एक सौ सतसठ मत मिले जबकि भाजपा की श्रीमती सीमा को 131 तथा तीसरी निर्दलीय सरिता देवी को 125 मत पर संतोष करना पड़ा, अध्यक्ष पद सहित चारों सभासदों का चुनाव निशान सिलेंडर रहा, भाजपा अपना कमल नहीं खिला सकी।निर्दलीय प्रत्याशी कुंवर सिंह चौहान भाजपा को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा करने मे सफल रहे हैं,
नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो तपोवन नगर पंचायत पर ही भाजपा जीत दर्ज करने में सफल रही है जबकि गजा नगर पंचायत व मुनीकीरेती (ढालवाला) नगर पालिका सीट भाजपा जीत दर्ज नहीं कर पायी है, यहाँ निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत का परचम लहराया है।