Fastest news from Uttarakhand

युवती से पूछताछ में उसके द्वारा घर से नाराज होकर ऋषिकेश आने की दी थी जानकारी

पूलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये युवती के परिजनों से सम्पर्क कर बुलाया ऋषिकेश

ऋषिकेश: दिनांक 23/01/2025 को ऋषिकेश पुलिस को थाना क्षेत्र में एक बालिका लावरिस हालत में घूमते हुये मिली थी, पुलिस टीम द्वारा बालिका को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया, जहाँ उससे पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि वह जबलपुर, म0प्र0 की रहने वाली है तथा परिजनों द्वारा किसी बात को लेकर उसे डांटने पर वह घर से नाराज होकर ऋषिकेश आ गयी थी।

जिस पर पुलिस द्वारा द्वारा तत्काल जबलपुर पुलिस से सम्पर्क कर बालिका के परिजनों के सम्बन्ध में जानकारी कर उनका नम्बर प्राप्त किया गया तथा परिजनो से सम्पर्क कर वीडियो कॉल के माध्यम से बालिका की परिजनों से वार्ता करायी गयी तथा उन्हें कोतवाली ऋषिकेश में बुलाकर बालिका को सकुशल परजिनों के सुपुर्द किया गया।

बालिका को सकुशल अपने पास पाकर परिजनों द्वारा दून पुलिस की कार्यशैली व सोम्य व्यवहार की प्रशंसा करते हुये शुभकामना संदेश के माध्यम से नम आँखों से दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस टीमः-

1- हे0का0 प्रदीप कुमार

2- म0हे0का0 रेखा राणा

3- कानि कोमल

Leave A Reply

Your email address will not be published.