आप मेयर प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने किया मतदान
देहरादून। आम आदमी पार्टी मेयर पद प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने निकट सहस्त्रधारा रोड धोरण प्राथमिक विद्यालय स्थित पोलिंग स्टेशन पर परिवार सहित मतदान कर जनता को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने का संदेश दिया। मतदान करने के उपरांत उन्होंने कहा कि आज लोकल बॉडी के चुनाव में वह जनता से बस इतना कहना चाहेंगे कि जनता का फैसला सर्वोपरि होगा उन्होंने अपने हिस्से की मेहनत की है
अब बाकी जनता के ऊपर है कि वह क्या संदेश देती है । उन्होंने कहा कि वह बस यह चाहते हैं की जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करने वाला व्यक्ति मेयर पद पर आसीन हो और आगे जनता के हितों के लिए ही कार्य करें। उन्होंने कहा कि जनता का हित सर्वोपरि है और जनता के हितों को ध्यान में रखकर ही मतदान करना जरूरी है मेयर प्रत्याशी की ही जनता के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी बनती है।