कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
देहरादून। कल कांग्रेस नेता यशपाल आर्य द्वारा दिए गए “इस्लाम जिंदाबाद” के नारे ने व्यापक आक्रोश उत्पन्न किया है। इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। आज विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल और जिला मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने यशपाल आर्य के इस कृत्य को हिंदू समाज की भावनाओं को आहत करने वाला बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का आह्वान किया। संगठनों का कहना है कि इस प्रकार के बयान समाज में विभाजन और सांप्रदायिक तनाव पैदा करते हैं।
उन्होंने सरकार से अपील की है कि यशपाल आर्य पर कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से प्रांत अर्चक पुरोहित सुभाष जोशी ,प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा ,जिला अध्यक्ष अनिल मेसौन ,विभाग मंत्री आलोक सिन्हा, जिला संयोजक अभिषेक भार्गव, जिला सह मंत्री विशाल चौधरी , जिला सुरक्षा प्रमुख भूपी चौधरी, सोनू गुप्ता ,सचिन गुजराती, मनोज बिष्ट, राजा वर्मा , यशवर्धन, एडवोकेट अनिल पंडित शामिल रहे इस मामले को लेकर समाज के विभिन्न वर्गों में चर्चा जारी है, और सभी की निगाहें प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं।