Fastest news from Uttarakhand

आरुषी सुन्द्रियाल ने चुनाव से पहले श्री कृष्ण धाम गौशाला जाकर लिया गौ माता का आशीर्वाद

देहरादून: निर्दलीय महिला मेयर प्रत्याशी आरुषी सुन्द्रियाल ने चुनाव से पहले श्री कृष्ण धाम गौशाला जाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया। आरुषी ने गौशाला में गौ माता को अपने हाथों से गुड़ चना खिलाया और उनसे आशीर्वाद लिया। आरुषी नगर निगम देहरादून से सबसे कम उम्र की निर्दलीय में प्रत्याशी हैं जो युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव में उतरी है। आरुषी ने गौशाला भ्रमण किया और गौशाला के संचालकों से गायों की देखभाल के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने गौ माता को पूजनीय मानते हुए उनकी कृपा और प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया। आरुषी ने कहा, “गौ माता हमारे लिए सबसे पवित्र हैं और हमें उनकी सुरक्षा और उत्थान के लिए कदम उठाने चाहिए। मैं गौशाला आकर गौ माता का आशीर्वाद लेकर चुनाव प्रचार संपन्न कर रही हूँ। मेरा यह संकल्प है कि यदि गौ माता की कृपा और जनता के आशीर्वाद से मुझे महापौर के रूप में जनता की सेवा का अवसर मिलता है, तो महिला सुरक्षा, आधुनिकरण, नगर सौंदर्यकरण, के साथ गौ रक्षा पर भी मेरा विशेष ध्यान रहेगा।”

आरुषी के इस कदम से समाज में गौ रक्षा की भावना उमड़ी है। उनके समर्थकों और समाज के लोगों में इसका स्वागत किया गया है और लोगों के बीच में उनकी लोकप्रियता में वृद्धि हुई है। आरुषी सुन्द्रियाल ने अपने चुनावी प्रचार में विराम लगाते हुए गौशाला जाकर गौ माता का नाकेवल आशीर्वाद लिया बल्कि गौ सम्मान में एक नया मानदंड स्थापित किया है क्योंकि आरुषी का मानना है कि गाय को केवल माता कहना ही काफी नहीं है माता मानना है तो माता का दरजा भी देना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.