Fastest news from Uttarakhand

विधायक भरत चौधरी ने किया नगर क्षेत्र के युवाओं से संवाद

रुद्रप्रयाग: जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव (civic elections) की तिथि नजदीक आने लगी है । भाजपा द्वारा प्रचार प्रसार अभियान को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी के तहत आज रुद्रप्रयाग विधायक श्री भरत सिंह चौधरी चुनाव कार्यालय रुद्रप्रयाग में रुद्रप्रयाग नगर पालिका क्षेत्र के सैकड़ो युवाओं से संवाद के माध्यम से मुखातिब हुए और भाजपा प्रत्याशी चंद्र मोहन सेमवाल को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी युवा एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को जिताने का कार्य करें और रुद्रप्रयाग क्षेत्र के विकास के लिए एक स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर शहर बनाने के लिए भाजपा का नगर पालिका अध्यक्ष बनाएं। उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों में क्षेत्र में नगर पालिका के कार्यकाल में नगर क्षेत्र के अंतर्गत कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ। क्योंकि उस दौरान कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी अध्यक्ष था।

जिससे रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र की जनता को बहुत नुकसान हुआ। विधायक चौधरी ने कहा कि इस नुकसान की भरपाई के लिए 23 जनवरी को भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी एवं सभी सभासदों को अधिक से अधिक मतों से जिताना है और रुद्रप्रयाग नगर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है। जिससे रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र का विकास हो। कार्यक्रम का संचालन युवा नेता विक्रांत खन्ना ने किया। इस दौरान युवा मोर्चा गढ़वाल संयोजक विकास डिमरी, धर्मेंद्र कंडवाल, अमित प्रदाली, प्रशांत बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, दिव्यांशु भट्ट, राहुल मेवाल, चंद्र मोहन कुमार राहुल खन्ना, भागचंद लाल सहित सैकड़ों युवा एवं जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.