अभियुक्तो के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन हुए बरामद
देहरादून: दिनांक 14/01/25 को वादी सौरभ सिंह पुत्र दर्शन सिंह ने थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया कि उनके कमरे (जनजाति स्कूल नियर सीवर ट्रीटमेंट प्लान्ट पुल, दून यूनिवर्सिटी रोड) से अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के 2 स्मार्ट फोन मोबाइल चोरी कर लिए हैं। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नेहरूकालोनी पर मु0अ0सं0-23/25 धारा-303(2) बीएनस पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित टीम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनांक 15/01/2025 को दून यूनिवर्सिटी रोड से मोबाइल चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त मोहन छेत्री पुत्र दल बहादुर क्षेत्री को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चुराये हुए स्मार्टफोन मोबाइल बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है, जिसके द्वारा नशे की पूर्ति के लिए उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया था, अभियुक्त घटना में चुराए गए मोबाइलों को राह चलते व्यक्तियों को बेचने की फिराक मे था, पर उसे पूर्व ही पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
नाम/पता अभियुक्त
मोहन छेत्री पुत्र दल बहादुर क्षेत्री निवासी हरिपुर नवादा, निकट शिव मंदिर, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 33 वर्ष।
बरामदगी
1- 01 मोबाइल फोन A-23 सैमसंग
2- 01 मोबाइल फोन ओप्पो कंपनी
2- थाना डालनवाला
चोरी के मोबाइल के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिनांक 15-01-24 को वादी श्री अखिलेश नौटियाल पुत्र विष्णु नौटियाल निवासी करनपुर, डालनवाला, द्वारा थाना डालनवाला में आकर प्रा0पत्र दिया कि उनकी दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी जेब से उनका मोबाइल फोन ओप्पो चोरी कर लिया हैं तथा आसपास जानकारी करने पर पता चला कि जोगिंदर कुमार द्वारा उनका मोबाइल चोरी किया गया है। वादी द्वारा दिये गये प्रा0पत्र के आधार पर डालनवाला पर तत्काल मु0अ0सं0- 08/2025 धारा-303-2 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दिनांक 15/01/2025 की रात्रि में सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर कॉन्वेंट तिराहा मजार की ओर जाने वाले रास्ते से घटना में शामिल अभियुक्त जोगिंदर कुमार को चोरी किये गये ओप्पो मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।
नाम/पता अभियुक्त
जोगिंदर कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी – 17/23 वर्कशॉप वाली गली करनपुर, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र- 21 वर्ष
बरामदगी
01 मोबाइल फोन ओप्पो ए-18
3- थाना कालसी
चोरी की मोटर साईकिल के साथ 01 अभियुक्त को पुलिस में किया गिरफ्तार
दिनांक 15/01/2025 को वादी श्री दयाराम पुत्र श्री शन्शिया, निवासी ग्राम चापनू, थाना कालसी, जनपद देहरादून द्वारा थाना कालसी में लिखित तहरीर दी गई कि चापनू मोड कालसी से उनकी मोटरसाइकिल संख्या यू0के0 16 सी- 8114 किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है, प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कालसी पर मु0अ0सं0- 02/2025 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर थानाध्यक्ष कालसी द्वारा पुलिस टीम गठित की गई, गठित ट्राम द्वारा घटना के सम्बंध में सुरागरसी/पतारसी करते हुए जानकारियां एकत्रित की गई तथा दिनांक 16/01/2025 को वाहन चोरी की घटना को अजांम देने वाले अभियुक्त विकास पुत्र सोनवीर को जमानीपुर काली मन्दिर से आगे गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी हुई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा वाहन चोरी की घटना को अजांम दिया था।
नाम/पता अभियुक्त
विकास पुत्र सोनवीर निवासी जमनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र- 21 वर्ष
बरामदगी
मोटरसाइकिल संख्या यू0के0 16 सी- 8114(बजाज एवेंजर)