Fastest news from Uttarakhand

नशे से दूर रहने तथा नशे के विरुद्ध अभियान में अपना सहयोग देने की दिलाई शपथ

देहरादून: मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ड्रग फ्री देवभूमि: 2025 के विजन को साकार करने हेतु समाज से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में नशा तस्करों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशों के क्रम में दून पुलिस द्वारा जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान चलाते हुए आम जन को नशे के प्रति जागरूक किया जा रहा हैं। इस दौरान दून पुलिस द्वारा नशे के विरूद्व जागरूकता लाने हेतु निम्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गयाः-

1- कोतवाली डोईवाला

आज दिनांक 15.01.2025 को थाना डोईवाला पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित सरस्वती विधा मन्दिर इन्टर कॉलेज कोटि भानियावाला, जौलीग्रान्ट में छात्र-छात्राओं व अध्यापकगणों के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित छात्र-छात्राओं, अध्यापकगणों एवं अभिवावकों को नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जानकारी देकर नशामुक्त राज्य के स्थापन हेतु पुलिस को सहयोग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

जागरूकता कार्यक्रम में नशामुक्ति से सम्बन्धित फ्लैक्सी/पोस्टर लगाकर उपस्थित लोगों को जन-जागरूकता हेतु नशे के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में जागरूकता पम्पलेट वितरित किये गये। जागरूकता कार्यक्रम मे उपस्थित सभी छात्र-छात्राओ व अध्यापकगण एवं अभिवावको को नशा-मुक्ति के सम्बन्ध मे निर्गत शपथ ग्रहण करायी गयी। जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्रों, अध्यापकों एवं अभिवावकों को थाना पुलिस व देहरादून ।छज्थ् टीम के नम्बर उपलब्ध कराये गये। जनपद पुलिस का नशे के विरूद्ध जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है।

2- थाना पटेलनगर

आज दिनांक 15.01.2024 को कोतवाली पटेलनगर पुलिस द्वारा आमजन/युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभावो के सम्बंध में जानकारी देने एंव नशे के विरूद्व जागरूकता लाने हेतु राजकीय जनता इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान नयागांव इंटर कॉलेज में पढने वाले छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओ को नशामुक्त राज्य के स्थापना हेतु पुलिस को सहयोग किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया, साथ ही अपने आस-पास मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले नशा तस्करों के सम्बंध में सूचना पुलिस को देने हेतु अवगत कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.