निकाय चुनाव के मध्यनजर सी0ओ0 ने किया मतदेय स्थल व स्ट्रांग रुम का स्थलीय निरीक्षण
उत्तरकाशी। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन को पारदर्शी एवं शान्ति पूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदया के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस लगातार तैयारियो में जुटी है, चुनाव के दृष्टिगत पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, जनक सिंह पंवार द्वारा आज 16.01.2025 को नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड मे मतदान केन्द्रों व स्ट्रांग रुम का भौतिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
पुलिस अधिकारियों को चुनाव के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुये संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदेय स्थलों पर निगरानी रखने के साथ ही समस्त पोलिंग बूथों व स्ट्रांग रुम पर पुलिस व सुरक्षा व्यवस्थाओं के सम्बन्ध जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।