Fastest news from Uttarakhand

कांग्रेस के अध्यक्ष पद प्रत्याशी संदीप नेगी के समर्थन में पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने की लोगों से पार्टी प्रत्याशियों को विजई बनाने की अपील

गौचर/चमोली (ललिता प्रसाद लखेड़ा): नगरपालिका गौचर में कांग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप नेगी के समर्थन में पूर्व मंत्री (Dr Harak Singh Rawat) डॉ हरक सिंह रावत ने मतदाताओं से शिक्षित एवं योग्य प्रत्याशी पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष संदीप नेगी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुऐ कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार रहते हुऐ गौचर के लिए जो घोषणाऐं व स्वीकृति हुई थी वह भाजपा सरकार आते ही ठंडे बस्ते में पड़ गई। उन्होंने गौचर के मतदाताओं से कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी संदीप नेगी को अपना समर्थन देकर विजई बनाने की अपील की है।

बैठक से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने मुख्य बाजार सहित वार्ड नंबर चार व छह में रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। वार्ड 04 व वार्ड 06 में हुई बैठक में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप नेगी ने कहा कि पूर्व में कांग्रेस शासन के द्बारा गौचर में कृषि विश्वविद्यालय, बोली भाषा संस्थान आदि महत्वपूर्ण योजनिओ की स्वीकृति और घोषणाऐं की गई थी। जिन्हें भाजपा सरकार ने आते ही ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार की मांग को लेकर स्थानीय जनता सरकार से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के उच्चीकरण की मांग करती आ रही है

लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा दो बार की घोषणाओं पर अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मुझे जनता का आशीर्वाद मिला तो नगर के विकास में पूर्व अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश नेगी ने जिस तरह विकास कार्य किये थे उन्हें आगे बढ़ाते हुए नगरपालिका क्षेत्र का सुनियोजित तरीके से विकास किया जायेगा। इस अवसर पर नगरपालिका गौचर के जनक एडवोकेट महाराज सिंह लिंगवाल, कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, नगर कांग्रेस कमेटी गौचर के अध्यक्ष जगदीश कनवासी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग कमल सिंह रावत, संदीप पटवाल, भूपेन्द्र लिंगवाल, गौरव फर्स्वाण, मनोज नेगी, वार्ड सभासद प्रत्याशी उपासना बिष्ट, विशेष बिष्ट, अनीता नेगी, विनोद कनवासी, रजनी लिंगवाल, अनीता चौहान आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.