मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त तथा लम्बे समय से फरार चल रहे 02 शातिर नशा तस्करों को दून पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे
डोईवाला/देहरादून। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड के निर्देशों पर नशा तस्करों के विरुद्ध सम्पूर्ण राज्य में चलाये जा रहे अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थो की तस्करी में लिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट तथा गुंडा एक्ट के तहत प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है।
इसी क्रम में डोईवाला पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त 02 नशा तस्करों रणजीत सिह उर्फ मोंटी तथा हरप्रीत सिह पुत्र सुखवीर सिह के विरुद्ध गैगस्टर एक्ट के तहत कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0- 16/25 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट बनाम 01-रणजीत सिह उर्फ मोंटी पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी II
डोईवाला देहरादून उम्र-24 वर्ष 02- हरप्रीत सिह पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला देहरादून, उम्र- 21 वर्ष, पंजीकृत किया गया था। अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गए निर्देशों पर कोतवाली डोईवाला पर पुलिस टीम की गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी/पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर डोईवाला क्षेत्र से अभियोग में वांछित दोनो अभियुक्तों रणजीत सिह उर्फ मोंटी व हरप्रीत सिह को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार होने वालों में रणजीत सिह उर्फ मोंटी पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला, देहरादून, उम्र-24 वर्ष और हरप्रीत सिह पुत्र सुखवीर सिह निवासी ग्राम खैरी, डोईवाला देहरादून, उम्र- 21 वर्ष शामिल है।