बसपा सुप्रीमों मायावती का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
देहरादून: बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई देहरादून ने बसपा सुप्रीमों एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सुश्री मायावती के 69वें जन्मोत्सव (Mayawati’s 69th birth anniversary) को पार्टी कार्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया। जिसमें बसपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व सभी समुदाय के लोगों ने बसपा सुप्रीमों मायावती के जन्मोत्सव पर पार्टी कार्यालय में पहुंच कर केक काटकर दीर्घायु की कामना की ।
जिला अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया है कि संपूर्ण जनपद में बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती का जन्मदिन पार्टी पदाधिकारियों द्वारा विधानसभा व वार्ड स्तर पर हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान टिहरी लोकसभा प्रभारी विजयपाल तनगानी, पूर्व जिला अध्यक्ष स्पर्श प्रालियान, महानगर अध्यक्ष जसपाल सिंह, एम सी गौतम, प्रमोद कुमार, गुरमीत सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, कवि मनोहर सिंह, मलकीत सिंह, महेंद्र सिंह, अमरजीत सिंह, एस कुमार, सोनू कुमार साहित आदि लोग मौजूद रहे।