Fastest news from Uttarakhand

देहरादून में ए एस जी आई केयर की पहली सालगिरह: आपकी आंखों की बेहतर देखभाल के लिए

ए एस जी आई ग्रुप के 160 + सुपर स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल,3 देशों एवं 85 शहरों में कार्यरत हैं।

देहरादून: देश का अग्रणी आई हॉस्पिटल चेन, ए एस जी आई हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड (ए एस जी आई केयर, देहरादून) का प्रथम स्थापना दिवस 15 जनवरी 2025 को मनाया गया जिसमे विशेष अतिथि डॉ. गीता जैन (PRINCIPAL, DOON MEDICAL COLLEGE), डॉ. आर.के. जैन (FOUNDER & CEO, CMI HOSPITAL), श्री विवेक शर्मा ( पूर्वप्रभारी सूचना आयुक्त, R.S.S.), श्री विशाल जिंदल (विभाग प्रचारक, R.S.S.) एवं डॉ. संगीता जैन (निदेशक, देहरादून) उपस्थित थे|

ए एस जी आई केयर, देहरादून की स्थापना का मुख्य उद्धेश्य हैं की प्रत्येक व्यक्ति को आर्थिक सामाजिक और ज्ञान की असामंता से परे होकर श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जा सके और इसके लिए वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों की एक समूह का निर्माण किया जायें, जिसका ज्ञान और अनुभव विश्व में श्रेष्ठ हो| इस सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आँखों से संबन्धित सभी तरह की जटिल और असाध्य बिमारियो का जाँच और उपचार एक ही छत के नीचे नेत्र चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है|

डॉ. संगीता जैन (निदेशक, देहरादून), डॉ. अंशिका कश्यप वार्ष्णेय और डॉ. ऐश्वर्य धवन, ये सभी स्थानिये ए एस जी आई केयर, देहरादून मे सेवाएँ प्रदान कर रहें है| विशेष बात यह हैं की यह अस्पताल सप्ताह के सभी दिन यानि रविवार को भी कार्यरत हैं एवं इमर्जेन्सी आँखो की सेवायें भी 24 घंटे प्रदान की जाती है|यह अस्पताल गरीब और जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए नि:शुल्क आई कैम्प एवं वरिष्ठ नागरिको को भी चिकित्सा में वरीयता प्रदान करती है|

ए एस जी आई केयर, देहरादून: गोल्डन कार्ड (SGHS), आयुष्मान भारत, ESIS, मुख्य TPA एवं बीमा कंपनियों द्वारा अधिकृत है| ASG को इंटरनेशनल अचीवर्स अवार्ड (2009), वेलनेस हेल्थ अवार्ड (2010), राजीव गांधी गोल्ड मेडल अवार्ड (2010) और यंग एंटरप्रेन्योर अवार्ड (2014) से सम्मानित किया गया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, ASG कंपाला एवं काठमांडू, नेपाल में काम कर रहा है, जहाँ यह उत्कृष्ट नेत्र चिकित्सा प्रदान करता है 15 जनवरी 2025 को पहली सालगिरह का अयोजन करते हुए, ए एस जी आई केयर अपनी सेवाओं में अटूट विश्वास और भरोसा के लिए उत्तराखंड के निवासियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता है | निदेशक देहरादून डॉ. संगीता जैन ने कहा कि, हमारा मिशन समुदाय को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र उपचार प्रदान करना है |

Leave A Reply

Your email address will not be published.