निकाय चुनाव : नामांकन पत्रों की जांच का काम शुरू
देहरादून। उत्तराखंड में निकाय चुनाव की प्रक्रिया के तहत नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद मंगलवार से नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो गई है, जो एक जनवरी को सुबह 10 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगी। इस बार 100 निकायों में मेयर और अध्यक्ष पदों पर कुल 682 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। पार्षद, सभासद और सदस्य पदों पर कुल 5814 प्रत्याशियों ने ताल ठोकी है।
अब नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की सही तस्वीर सामने आ पाएगी। प्रदेश के 11 नगर निगमों में कुल 103 प्रत्याशियों ने मेयर पद पर देवदारी प्रस्तुत की है। वही पार्षद पदों पर 2325 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है। 43 नगर पालिका परिषद की बात करें तो नामांकन के अंतिम दिन तक 284 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए प्रपत्र जमा कराया है। वहीं सभासद पद के लिए 1922 लोगों ने दावेदारी पेश की है।
46 नगर पंचायत में नामांकन के अंतिम दिन तक 295 प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है। वहीं सदस्य पद के लिए 1567 लोगों ने नामांकन दर्ज कराया है। दो दिन नामांकन पत्रों की जांच के बाद दो जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद तीन जनवरी को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इसके बाद प्रचार का शोर शुरू हो जाएगा।