Fastest news from Uttarakhand

वसुंधरा संस्था की ओर से गंगा नगर में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरुकता ​शिविर का आयोजित

ऋ​षिकेश। वसुंधरा संस्था ओर से गंगा नगर में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरुकता ​शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान सैनेटरी पैड का भी निशुल्क वितरण किया गया। ​शिविर में मौजूद चिकित्सकों ने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के लिए बरते जाने वाले एमिहातों के बारे में विस्तार से बताया। बुधवार को वसुंधरा संस्था की ओर से गंगा नगर में मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता पर जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस दौरान राजकीय उपजिला चिकित्सालय की वरिष्ठ चिकित्सक आकांक्षा बधानी ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरुक होना आवश्यक है। इस दौरान यदि स्वच्छता के प्रति लापरवाही बरती तो यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन(यूटीआई), फंगल इंफेक्शन और पैल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज जैसी समस्याएं हो सकती हैं। कार्यक्रम में राजकीय उपजिला चिकित्सालय के वरिष्ठ सर्जन डा. लोकेश सलूजा ने बच्चेदानी में रसौली आदि समस्यों के प्राथमिक लक्षणों की जानकारी दी।

कहा कि इन समस्याओं से संबं​धित किसी भी लक्षण का अहसास होने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। वसुंधरा संस्था की प्रियंका नेगी, सरिता पेटवाल व डा. ज्योति शर्मा ने कहा कि आज भी अ​धिकांश महिलाएं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरुक नहीं हैं। जिससे कि महिलाओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संस्था अब तक 50 से अ​धिक ​शिविरों का आयोजन कर चुकी है।

जिनमें निशुल्क सैनेटरी पैड का वितरण भी किया जाता है। कार्यक्रम में ​शिल्पी सलूजा, डा. अक्षत गोयल, ऋषिकेश गंगा आरती ट्रस्ट के अध्यक्ष हरिओम शर्मा ज्ञानी जी आदि भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.