दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल एंड फिल्म वर्ल्ड का ग्रांड फैशन शो 22 दिसंबर को
देहरादून। दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड रायपुर रोड चूना भटा, देहरादून, जिसके स्वामी गुरु चरन लाल सदाना सी.ई.ओ. व फाउंडर हैं इनका एक फैशन शो व अवार्ड शो कार्यक्रम अकादमी के बच्चों का 22 दिसंबर 2024 HOTEL PEARL AVENUE संध्या 6:00 बजे होंना निश्चित हुआ है, जिसमें 80 बच्चे फैशन शो व डांस कार्यक्रम की प्रस्तुति करेंगे !! प्रथम विजेता को फिल्म में मुख्य भूमिका वा अन्य को *क्राउन साशे वा अकादमी के प्रमाण पत्र द्वार सुशोभित किया जाएगा l इस प्रोग्राम में अति विशिष्ट व्यक्तित्व में *बॉलीवुड से निर्माता निर्देशक अभिनेता अभिनेत्री वा इंडिया फेम मॉडल की बड़ी संख्या में आने की संभावना है l
प्रोग्राम में अयोजक द्वार कुछ नई बढ़िया धमाकेदार घोषना भी की जाएगीl जो आपका भविष्य और *रोजगार में सहायक होगी इस कार्यक्रम में सेलिब्रिटी *श्रीमती मानसी शर्मा जी हैं व जज पैनल में *कुमारी इंद्राणी पांधी व *डॉक्टर हरलीन कौर जी, *राही राठौर जी हैं और कार्यक्रम एंकर मिस रितिका और मिस नाज़ हैं | इस कार्यक्रम की विशेष बात ये है कि ये प्रोग्राम (ऐतिहासिक प्रथम बार उत्तराखंड) में फिल्म का हिस्सा होने जा रहा है ये प्रोग्राम लगभाग तीन से ज्यादा फिल्मो में दिखाया जा रहा है आप सभी प्रोग्राम का भाग बनके फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं जो आपको सालों तक याद रहेगा l
इस कार्यक्रम में श्री विराज शाह जी , विशाल पांडेया , *शक्ति रोड़ाश व उनकी टीम भी आयोजक हैं l इसमे कोरियोग्राफर संदीप राठौड़ जी हैं , और शो स्टॉपर कशिश राठौर हैं lजो की हमे आत्याधिक सहयोग कर रहे हैं l और इसमे श्री हिमांशू नोरियाल जी ( भूतपूर्व सेनानी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस) संरक्षक है वह अपना बहुमूल्य समय देकर सहयोग कर रहे हैं, !! और इसमें दून बॉलीवुड एक्टिंग स्कूल और फिल्म वर्ल्ड की कोर टीम द्वार समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को , जो की पुरे भारत से चुने गए हैं, जिन्होनें समाज में बहुत विशिष्ट सहयोग पूर्ण कार्य करने में समय दिया है,इनका सम्मान किया जाना अवश्यक हो जाता है, इसका चुनाव कोर कमेटी द्वार किया गया है और सम्मान कर रहे हैं !!