Fastest news from Uttarakhand

विधायक व बीडीओ ने लाभार्थियों को बाँटे प्रधानमंत्री आवास योजना के चैक

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। सोमवार को विकास खडं नौगांव के ब्लॉक सभागार में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंन्तर्गत 200 से अधिक पात्र लाभार्थियों को आवास की चाबी व रसोई घर में आवश्यक सामान हेतु प्रत्येक लाभार्थी को 6000 रु० के चेक और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं को 75000 के चेक विधायक पुरोला विधान सभा दुर्गेश्वर लाल व खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार ने संयुक्त रूप से वितरित कियें l इस अवसर पर विधायक ने कहा कहा कि आवास योजना केन्द्र सरकार की उन आवास विहिन लोगों के लिये कल्याणकारी योजना है जिनके पास स्वयं के भवन नहीं है , निश्चित ही आवास प्राप्त कर पात्र लोग इस योजना का लाभ ले रहे है l

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में विकास का लाभ अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंच रहा है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि पात्र लोगों का हि चयन किया जाए, गांव में निरीक्षण कर पात्र गरीब निर्धन परिवारो को अधिक से अधिक इस योजना का लाभ दिया जाए। वही इस दौरान भाजपा विधायक दुर्गेश्वर लाल ने महिलाओं के लिए भाजपा सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दी, साथ हि बताया कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण से लेकर पंचायत चुनाव तक आरक्षण भाजपा सरकार महिलाओं को दे रही है।

कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा विधायक दुर्गेश्वर लाल का आभार व्यक्त किया और महिलाओं के हित में किए जा रहे प्रयास की सराहना करते हुए कुछ महिलाओं ने विधायक से मांग की है कि अभी भी कुछ गरीब परिवार एपीएल कार्ड धारक है उन्हें बीपीएल कार्ड दिया जाए और जो अमीर लोग बीपीएल कार्ड धारक है उन्हें एपीएल कार्ड दिया जाए इस सम्बन्ध में विधायक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रकाश पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत चयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए अधिकारी कर्मचारीयो को नियुक्त किया गया है और इस हफ्ते संबंधित कर्मचारियों को लाभार्थी चयन को लेकर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा,

और साथ ही अधीनस्थ कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं कि पात्र परिवारों को अधिक से अधिक इस योजना से लाभान्वित किया जाए , साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की विस्तृत जानकारी लाभार्थी महिलाओं के साथ साझा कि। इस दौरान जिला महामंत्री भाजपा महिला मोर्चा अमिता परमार, ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल , ग्राम विकास अधिकारी अरविंद पाल, मनीष राणा आदि उपस्थित रहे l

Leave A Reply

Your email address will not be published.