Fastest news from Uttarakhand

मोरारी बापू ने रामकिंकरजी महाराज के शताब्दी समारोह में दी श्रद्धांजलि

चित्रकूट: प्रसिद्ध कथावाचक मोरारी बापू ने 4-6 नवंबर को चित्रकूट में आयोजित रामकिंकरजी महाराज के शताब्दी समारोह में श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और अन्य संतों की उपस्थिति में रामकिंकरजी महाराज की विरासत को नमन किया।

समारोह में मोरारी बापू ने कहा, “चित्रकूट की पवित्र भूमि द्वारा इस समारोह की मेजबानी यथायोग्य है। राष्ट्रपुरुष मोहन भागवत के प्रति मेरी निष्ठा है। साधु निष्ठा के आगे झुकता है।” उन्होंने रामकिंकरजी महाराज की स्मृति में चित्रकूट में रामकथा का आयोजन करने की घोषणा भी की।

इस अवसर पर बापू और मैथिलीशरण महाराज ने संतोषदासजी महाराज, स्वामी श्रवणानंदजी और मालिनी अवस्थी सहित प्रतिष्ठित हस्तियों को “श्री रामकिंकर भारत भूषण सम्मान” प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.