Fastest news from Uttarakhand

बदरीनाथ धाम की यात्रा के अंतिम दौर में बड़ी संख्या में दर्शनों को पहुंच रहे तीर्थयात्री

13 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए अब तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन

गौचर / चमोली। बदरीनाथ धाम के कपाट आगामी 17 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। इन दिनों यात्रा के अंतिम दौरान में धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इस वर्ष अभी तक 13 लाख से अधिक तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर चुके है। तीर्थयात्रियों की आमद को देखते हुए बीकेटीसी के अधिकारियों का मानना है कपाट बंद होने तक यह आकड़ा 15 लाख को भी पार कर जाएगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि बदरीनाथ धाम में श्राद्ध पक्ष में बढ़ी तीर्थयात्रियों की आमद वर्तमान तक जारी है।

यहां प्रतिदिन 10 से 12 हजार तीर्थयात्री भगवान बदरी विशाल के दर्शनों को पहुंच रहे हैं। जिससे इन दिनों तापमान में कमी आने के बावजूद धाम में चहल पहल बनी हुई है। वहीं नगर पंचायत की ओर से ठंड को देखते हुए धाम में तीर्थयात्री व राहगीरों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। जबकि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से भी तीर्थयात्रियों के सुचारु दर्शनों के समुचित प्रबंध किए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.