गुरु कृपा से ही होता हैं जीवन का उद्धार: स्वामी संतोषानंद
हरिद्वार। श्री अवधूत मंडल आश्रम, बाबा हीरादास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज एवं उनके गुरु गोलोकवासी महामंडलेश्वर स्वामी सत्यदेव महाराज का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी के साथ आश्रम में चल रहे शारदीय नवरात्र पर्व का समापन कन्या पूजन एवं विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ।
भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने स्वामी संतोषानंद देव महाराज को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि पर श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरा दास हनुमान मंदिर के पीठाधीश्वर महंत महामंडलेश्वर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज एवं उनके गुरु गोलोकवासी बालसंत स्वामी सत्यदेव जी महाराज की 70वीं जयंती की तिथि का अद्भुत संयोग एक साथ बना।
ऐसे में आश्रम में भक्तों ने शानदार तरीके से मां सिद्धिदात्री के हवन पूजन के साथ गुरुदेव बालसंत स्वामी सत्यानंद महाराज का जन्मदिन समारोह धूमधाम से मनाया। प्रातः काल मां सिद्धिदात्री के हवन पूजन के साथ स्वामी सत्यदेव महाराज की मुर्ति पर विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत कन्या पूजन और संतों एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारा शुरू किया गया।
इस मौके पर डॉ स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा उनके पास जों कुछ भी है वह उनके गुरु के द्वारा दिया गया है। उन्होंने जीवन भर अपने गुरु के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को पूरा करने में जीवन व्यतीत कर देंगे। उन्होंने कहा गुरुदेव की कृपा सभी के ऊपर सदैव बनी रहे।
इस मौके पर साध्वी नेहा आनंद, मुनीम अग्रेश जी, भाजपा नेत्री रंजीता झा, सुधा राठौर, संगीता बंसल, अर्चना झा, लोकसेवा आयोग परीक्षा नियंत्रक अबधेश सिंह, स्वामी ओमप्रकाश, धर्मेन्द्र साह, श्यामदास महाराज सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपनी शुभकामनाएं दी।