Fastest news from Uttarakhand

नौगांव में हुआ अध्ययन लाइब्रेरी का उद्घाटन ,सभी सुविधाओं से युक्त है लाइब्रेरी

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। उत्तरकाशी जिले के नौगांव बाजार में युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए पुस्तकालय (लाइब्रेरी) खुल गई हैं जिसका नाम “अध्ययन “लाइब्रेरी रखा गया हैँ! पूर्ण सुविधाओं से सुसज्जित पुस्तकालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि उप प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट साधु लाल पलियाल ने किया, उप प्रभागीय वनाधिकारी बड़कोट साधु लाल पलियाल ने कहा कि पहाड़ के युवाओं के लिए आजकल प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयारी करने हेतु पुस्तकालय में शांत और एकाग्रचित होकर पढ़ाई करना अभिनव व अच्छा प्रयास हैं इससे अभिभावको पर खर्च का बोझ कम पड़ेगा और बच्चे अपने घर से ही अच्छी पढ़ाई कर पाएंगे!

अब देहरादून और दिल्ली के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, लाइब्रेरी में प्रत्येक बच्चे के लिए पूर्ण सुविधाओं से युक्त केबिन बना हुआ है जहां जल, विद्युत, वाइ-फाई, पुस्तकों व अच्छे फर्नीचर की सुविधा दी गई हैं! लाइब्रेरी संचालिका श्रीमती प्रमिला का कहना है कि 50 सीटर लाइब्रेरी में उद्घाटन के अवसर पर 25 पंजीकरण प्रथम दिवस में ही हो गये, साथ ही आसपास के ग्रामीणों क्वाड़ी, कुंड, नौगांव गाँव, कोटियाल गाँव और नौगांव बाजार से बच्चे फोन से पंजीकरण के लिए सम्पर्क कर रहें हैँ इस अवसर पर हरदेव आर्य अवर अभियंता जल संस्थान, गरियालाल, विनोद कुमार, बचन सिंह राणा, जगमोहन, मनोज कुमार, राम लाल रंवालटा, सकल चंद राणा, सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.