Fastest news from Uttarakhand

दो दिवसीय फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो की शुरुआत

देहरादून। सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स कमल ज्वेलर्स देहरादून फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो के पहले दिन डिजाइनर्स ने एक से बढ़कर एक कलेक्शन प्रेजेंट किए। इस मौके पर खास रहा बड़ो का बच्चा बन जाना। डिजाइनर अभिषेक वशिष्ट के दा टॉय स्टोरी चाइल्डहुड मेमोरीज से हर कोई बड़ा बच्चे जैसा नजर आया । वहीं शो में देहरादून सहित दिल्ली, मुम्बई, कलकत्ता,जयपुर, बैंगलोर आदि जगहों के डिजाइनर्स और मॉडल्स ने प्रतिभाग किया।

सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से राजपुर रोड स्थित होटल हयात सेंट्रिक में शनिवार को देहरादून फैशन वीक एंड लाइफ स्टाइल शो की शुरुआत की गई। इस मौके पर मनु आहूजा ने बीच वियर, बॉलीवुड स्टाइल ड्रेसेज और दुर्गा पूजा कलेक्शन प्रेजेंट किया। जिसको दर्शको ने बेहद पसंद किया। गौरव राज का राजस्थानी कलेक्शन जो कि रजवाड़ों की ड्रेसेज पर बेस्ड था, इसको खास अंदाज में मंच पर उतारा गया। सचिन सिंह राजपूत ने कोटा वर्क का एथेनिक कलेक्शन प्रस्तुत किया।

इस मौके पर आयोजक दलीप संधि और राजीव मित्तल ने बताया कि इस बार शो में काफी कुछ नया है। बताया कि इस बार इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन एक्ट्रेस लता सभरवाल और प्रियंका कंडवाल शो की स्टॉपर होंगी। डॉ संजना जॉन यहां अपना कलेक्शन लेकर आई हैं जो डोनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी की डिजाइनर रह चुकी हैं। इस मौके पर फैशन शो डायरेक्टर अगेंद्र सिंह,कोरियोग्राफर जैज पुष्कर सोनी और शाहना हेनवी और राहुल आदि ने विशेष सहयोग किया।

रविवार को ये होगा खास

इस मौके पर देशभर से कुल 39 डिजाइनर्स पहुंचे हैं। अभिषेक वशिष्ट वृक्ष कलेक्शन लाएं हैं जो उत्तराखंड में काटे जा रहे पेड़ो पर आधारित है। नितेश बहल वाराणसी के घाटों पर बेस्ड कलेक्शन लाएं हैं। शो में जहा उत्तराखंड के ढोल दमाऊ के साथ डिजाइनर्स डॉ संजना जॉन के मॉडल्स रैंप वॉक करेंगे तो आसाम के हैदर अली की ओर से बम्बू ड्रेसेज लाई जाएंगी। सहारनपुर से समीर खान वुडन एंब्रोड्री वाली ड्रेसेज रिप्रेजेंट करेंगे।

28 सितंबर को ये रहे डिजाइनर्स

तान्या
साई फैशन डिज़ाइन अकादमी
निर्मला राय
निर्वाहन सैनी
सोनम और अमन मलिक
हिमानी भारद्वाज
शालिनी
मनु आहूजा
अभिषेक विशिष्ट
दीपक कुमार
न्यू टैलेंट मॉडल मेनेजमेंट
प्रिंस लाहोट
तबस्सुम खान
अरविन्द शर्मा
सचिन सिंह राजपूत
सलमान ख़ान
एंड्रीका जॉन और शगुफ्ता सबा
शेखर
समीर कुरेशी, जसमेहर कौर और यश रेवलिया

29 सितंबर को ये होंगे डिजाइनर्स
अभिषेक वशिष्ठ
एनआईएफडी ग्लोबल रूड़की
स्नेहा
सांतनु बोस
डिजाइनर
गौरव राज और नेहा खान
विपिन अग्रवाल और शनीर बस्सी
शेखर चौधरी
हैदर अली और मतीन पाशा
नितेश बहेल
अतुल सिंह
मुकेश दुबे
सोनम शाह
नाजिम अली
मन शेखावत
कमर मिनाज़
डॉ. संजना जॉन

Leave A Reply

Your email address will not be published.