Fastest news from Uttarakhand

आपदा प्रभावितों की मदद के लिए आगे आये भूपेन्द्र कोरंगा

बागेश्वर: बिचला दानपुर के शामा ग्राम सभा के लोहार कूड़ा तोक में बीती रात अत्यधिक बरसात के कारण (Bhupendra Koranga) कुंदन राम पुत्र मादो राम और चंद्र राम पुत्र मादो राम के घर टूट गये और सारा सामान भी दब गया है।

ग्राम सभा नोकुड़ी के थुचकिया में भी तीन परिवारों के घर के पीछे मालवा आने से तीनों परिवारों ने घर छोड़कर तिरपाल के टेंट बनाकर घर से दूर रहने को मजबूर हो गये हैं।

युवा समाजसेवी भूपेन्द्र कोरंगा ने सरकार पर आपदा प्रभावितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक शासन-प्रशासन की तरफ़ से कोई मदद प्रभावितों को नहीं मिली है।

भूपेन्द्र कोरंगा ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में दो दिवसीय दौरा किया एवं अपने साथियों के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों को तिरपाल,बर्तन,कपड़े सहित ज़रूरी राहत सामग्री वितरित की एवं शासन स्तर पर फ़ोन के माध्यम से वार्ता करके मदद हेतु निवेदन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.