Fastest news from Uttarakhand

विधानसभा से पास हुआ खेल विश्वविद्यालय विधेयक प्रस्ताव

गैरसैण: शुक्रवार को उत्तराखंड विधानसभा के गैरसैण में आयोजित हुए मॉनसून सत्र में खेल विश्वविद्यालय विधेयक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने खुशी जाहिर करते हुए इसे, प्रदेश के लिए खेल के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक दिन बताया।

रेखा आर्या ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी का भी आभार प्रकट किया और कहा कि आज राज्य सरकार द्वारा खेलों के विकास के लिए अभूतपूर्व कार्य किये जा रहे हैं।

खेल मंत्री ने बताया कि स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी एक्ट बन जाने के बाद हमारे लिए स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने में हमे काफी आसानी हो जाएगी और उत्तराखंड उन चुनिंदा राज्यों में शामिल हो जाएगा जहां अपनी स्वयं की स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी है।

इसके अतिरिक्त स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए भूमि स्थानांतरण की प्रकिया भी जारी है और उम्मीद जताई जा रही है कि भारत सरकार जल्द ही भूमि स्थानांतरण को लेकर अपनी सहमति दे देगी।

रेखा आर्य के मुताबिक प्रदेश में खेल सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाने के लिए अनेकों भविष्योनोमुखी योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। खेलों का विकास हो, खिलाडियों की प्रतिभा निखरे इसके लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है।

रेखा आर्य के मुताबिक खेल विश्वविद्यालय बनने के बाद प्रदेश में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी तैयार किए जा सकेंगे। खेल मंत्री ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के समय ही, आदरणीय प्रधानमंत्री जी के करकमलों से स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.