Fastest news from Uttarakhand

मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के अंतर्गत महिला समूह को मिला बड़कोट में साप्ताहिक बाजार

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। मुख्यमंत्री बहिना सशक्त योजना के अंन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंतर्गत गठित कीर्ति रवाई घाटी स्वायता सहकारिता नौगांव कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तहसिल परिसर बडकोट में शनिवार को साप्ताहिक हाट बाजार खोला गया जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी बड़कोट एवं खंड विकास अधिकारी नौगांव के द्वारा किया गया ।

शुभारंभ के पहले दिन स्थानीय उत्पाद खीरा, टमाटर, कद्दू, बैगन, लौकी, तोरी, फूल गोभी,मशरूम आदि सब्जियां बेची गई , इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से तहसिल परिसर बडकोट में लोग खूब खरीदारी करते हुए नजर आए, इसका टर्नओवर पहले दिन 7430 रहा। खंड विकास अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने कहा कि लोकल फॉर बोकल के अंन्तर्गत आजीविका कार्यों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में स्थानीय उत्पादनों की अपार सम्भावनाओं को देखते हुये,

आजीविका को बढ़ावा देने के लिए तहसील में साप्ताहिक हाट बाजार खोला गया, जिसमे सात दिवसों में शनिवार, रविवार व बुधवार, वृहस्पतिवार को तहसिल कार्यालय में संचालित हाेगा l काश्तकारों के साथ – साथ स्वयं सहायता महिला समूहों लिये आय सृजन के सुअवसर पैदा होंगे । ऑर्गेनिक सब्जियों के उपयोग से जहाँ हम लोग निरोगी रह सकते है l वहीं शारीरिक दृष्टिकोण से यह हमारे लिये लाभकारी भी है l इस दौरान ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविंद्र नौटियाल , स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई महिलाएं उपस्थित रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.