Fastest news from Uttarakhand

करीब 1 वर्ष से घर से लापता चल रहे उत्तप्रदेश निवासी युवक को धरासू पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

उत्तरकाशी। थाना धरासू पुलिस के अ0उ0नि0 शंकर सिंह, हे0कानि0 नीरज गुलेरिया व कानि0 अजय चंदेल को पैट्रोलिंग के दौरान रोड़ किनारे एक युवक संदिग्ध घूमता दिखाई दिया, पुलिस कर्मियों द्वारा युवक को रोकर पूछताछ करने की कोशिश की गयी, किन्तु युवक मानसिक रुप से कमजोर था वह कुछ भी बताने मे असमर्थ था, पुलिस जवानों द्वारा युवक को थाने पर लाया गया।

युवक के जेब से एक मोबाईल नम्बर मिला, पुलिस द्वारा उक्त नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो फोन उत्तरप्रदेश, महाराजगंज सुगौली निवासी भीम द्वारा रिसीव किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि वह युवक रोहित गौड (20 वर्ष) उनका पुत्र है, जो मानसिक रुप से कमजोर है तथा नवम्बर 2023 से घर से लापता है, जिस सम्बन्ध में उनके द्वारा स्थानीय थाने को भी गुमशुदगी की सूचना दी गयी है।

पुलिस द्वारा युवक के परिजनों को थाना धरासू का पता देकर युवक को लेने हेतु बुलाया गया। बीते 1 अगस्त 2024 को युवक के परिजनों के थाना धरासू पहुंचने पर युवक रोहित गौड़ को सुरक्षित उनके सुपुर्द किया गया। एक वर्ष से खोये बेटे को पाकर खुश होकर परिजनों द्वारा उत्तरकाशी पुलिस/उत्तराखण्ड पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.