Fastest news from Uttarakhand

एक सूत्रीय मांग को लेकर उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ आंदोलनरत

देहरादून/ओम प्रकाश उनियाल। उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ का अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय, उत्तराखंड जल संस्थान, जल भवन, देहरादून में पांचवे दिन भी धरना जारी रहा। संगठन ने विभाग व शासन से मांग की है कि विभाग में ठेकेदारी प्रथा समाप्त कर सेवायोजन पोर्टल या किसी अन्य आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से श्रमिकों को समायोजित किया जाए।

पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि श्रमिकों की मांगों पर दो या तीन दिन के भीतर अमल नहीं किया गया तो क्रमिक व आमरण अनशन, सचिवालय घेराव व कार्य बहिष्कार जैसी स्थिति के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विभाग व शासन की होगी। धरने पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय कुमार, महामंत्री मंगेश लखेड़ा, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन खत्री, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष गोविंद आर्य, पौड़ी शाखा अध्यक्ष सुरजीत डोबरियाल, कोषाध्यक्ष गढ़वाल मंडल आशीष द्विवेदी, मंडलीय महामंत्री कुमाऊं गिरीश चंद्र, महेश शर्मा, सुरेश आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.