Fastest news from Uttarakhand

कीर्ति रवाई घाटी स्वायत सहकारिता की आम बैठक संपन्न, पूनम बनीं अध्यक्ष

उत्तरकाशी (रोबिन वर्मा)। उत्तरकाशी जनपद के नौगाव ब्लॉक में यूआरएलम एवं रीप के सहयोग से संचालित कीर्ति रवाईं घाटी स्वायत सहकारिता कोटियाल गांव की वार्षिक आम बैठक आज ब्लॉक सभागार नौगांव में संपन्न हो गई है, बैठक में 20 ग्राम संगठनों के पदाधिकारी ने प्रतिभाग किया, बैठक की अध्यक्षता सीएलएफ अध्यक्ष पूनम एवं सहायक खंड विकास अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक रीप द्वारा किया गया ।

आज निर्णायक अथवा कार्यकारी समिति का गठन दोबारा से किया गया एवं अन्य समिति का गठन भी किया गया, जिसमें पूनम को दूसरी बार भी अध्यक्ष चुना गया, सविता को कोषाध्यक्ष एवं निशा को सचिव चुना गया , चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए गए जिसमें वोटिंग का इस्तेमाल करके पदाधिकारी का चुनाव किया गया , जिसमें 20 ग्राम संगठनों के पदाधिकारियों द्बारा प्रतिभाग किया गया।

बैठक के दौरान स्वायत सहकारिता सचिव द्बारा पूरे वर्ष के आय-व्यय पर चर्चा के साथ सीएलएफ के प्रति ग्राम संगठन की संक्रिय भूमिका ,लखपति दीदी के आजीविका हेतु फॉर्म/नॉन फॉर्म गतिविधियों पर , सी0आई0एफ0 फंड से होनी होने ,गतिविधि व ब्याज दर ,समुह बैंक लिंकेज व बैंक सखी रोल , अल्ट्रा पूअर और उद्यमी गतिविधि आदि पर चर्चा की।इस दौरान परियोजना प्रबंधक कपिल उपाध्याय, सहायक खंड विकास अधिकारी भूपेंद्र रावत ,ब्लॉक मिशन प्रबंधक रविन्द्र नौटियाल, राजीव, कविता, रीना, रेखा, प्रियंका, अनिल डोभाल ,मुकेश आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.