Fastest news from Uttarakhand

बारिश में बह गए स्मार्ट सिटी और भाजपा के दावे : धस्माना

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि बारिश से देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और भाजपा के दावों के पोल खुल गई है। सोमवार को अपने कैंप कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में धस्माना ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी देहरादून के हालात नहीं बदले हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी देहरादून मानसून की कुछ घंटों की बारिश में ही जलमग्न हो गया। सरकार को जवाब देना चाहिए कि आखिर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर करोड़ों रुपये कहां खपाए गए। सरकार पांच साल से स्मार्ट सिटी का शोर मचा रही है, लेकिन शहर में पानी की निकासी का एक ड्रेनेज सिस्टम स्मार्ट सिटी में विकसित नहीं किया गया।

इसके चलते सोमवार की बारिश में राजपुर, घंटाघर, गांधी रोड, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक, हरिद्वार रोड, शिमला बाईपास से लेकर आसारोढ़ी तक दर्जनों स्थानों पर जलभराव हुआ। राहगीरों का पैदल चलना भी दूभर हुआ। अधिकांश जगहों पर नाले चोक पड़े हैं, नालों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है।

उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के सभी कामों की सीबीआई जांच होनी चाहिए। प्रदेश सरकार को स्मार्ट सिटी पर किस मद में कितना खर्चा हुआ है इसका ब्योरा सार्वजनिक करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.