Fastest news from Uttarakhand

सभी टेंडरों के निर्माण कार्य शुरू करने की दी जाये अनुमति

देहरादून। नगर निगम के अधिकांश वार्डों में पूर्व में सड़क, नाली एवं अन्य निर्माण कार्यों के टेंडर होने के बाद अभी तक सभी टेंडरों के निर्माण कार्य शुरू करने की अनुमति न दिये जाने के विरोध में कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपते हुए किसी भी प्रकार का भेदभाव न किये जाने की मांग की है। यहा पूर्व विधायक राजकुमार के नेतृत्व में कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए नगर आयुक्त से मुलाकात की ओर उन्हें ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि जिन वार्डों को अनुमति मिली है उनमें अधिकांश भाजपा वाले वार्डों में अनुमति दी गई है और सभी वार्डों में निर्माण करवाने की अनुमति दी जाये और जिससे बरसात में हो रही परेशानियों का सामना न करना पडे। ज्ञापन में कहा गया कि बरसात का मौसम चल रहा है और जगह जगह सड़कों पर गडढे हो गये है जिनकों ईटों से भरा जाये और रोज दुर्घटनायें हो रही है जिससे उनसे बचा जा सके। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि सभी नालियों में मिटटी, कचरा भर गया है और उनकी सफाई करवाई जाये और नाला गैंग से सभी नालों की सफाई करवाई जाये।

ज्ञापन में कहा गया कि अधिकांश मलिन बस्तियों में सफाई कर्मचारियों की कमी है जिससे रोजाना सफाई नहीं हो पाती है और कर्मचारियों की संख्या बढाई जाये और कई स्थानों पर खुदाई से सीवर लाइन व पानी की लाइनें टूट गई है जिससे लोगों के घरों में गंदे पानी की आपूर्ति हो रही है और इससे लोगों को बीमार होने को मजबूर होना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया कि पल्टन बाजार की सभी दुकानों में बारिश के कारण पानी भर रहा है और दुकानों के आगे के सथी सल्ैब उठाकर सफाई की जाये जिससे दुकानों में पानी न घुस सके।

ज्ञापन में कहा गया कि बरसात के कारण सभी वार्डों में अधिकाशं विद्युत लाईटें बंद पडी हुई है उन्हें अति शीघ्र ठीक कराया जाये। ज्ञापन में कहा गया कि शहर में फालतू लाइन, आराघर, बलबीर रोड, मोहनी रोड, राजेश रावत कालोनी, मिशन स्कूल के पास, आर्यनगर, डी एल रोड, चन्दरनगर, चुक्खूवाला, कांवली रोड, इनामुल्लह बिल्डिंग, ईसी रोड, संजय कालोनी, प्रीतम रोड, रेलवे स्टेशन सहित ग्रामीण क्षेत्र के अधिकांश सडकों पर भारी गडढे हो गये है उन्हें ठीक करवाया जाये। इस अवसर पर ज्ञापन में कहा गया कि मलिन बस्ती में हाउस टैक्स की प्रक्रिया शुरू की जाये जिससे नगर निगम को लाभ मिल सके।

ज्ञापन में कहा गया कि जिन स्थानों पर पहले कूडा दान रखे हुए थे उन स्थानों पर कूडा डालना फिर से शुरू हो गया है उन सभी स्थानों पर सफई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये। इस अवसर पर नगर आयुक्त ने शीघ्र ही समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, दीप वोहरा, अनूप कपूर, अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, रमेश कुमार , हुकुम सिंह गढ़िया, अमित भंडारी, नरेंद्र बिष्ट, सचिन थापा, मीना बिष्ट,राजेंद्र बिष्ट,सागर लांबा ,सुनील बाँगा, जाहगीर खान, राजेश पंवार ,ओमी यादव, वीरेंद्र चैहान ,मोहन सिंह नेगी, दीप चैहान, देवेंद्र कौर ,भावना चैहान सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.