पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए मनाते थे हमारे पूर्वज हरेला
देहरादून: परेडग्राउंड बॉक्सिंग हॉल में राज्य स्तरीय जूनियर बालक बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम में पहुँचे पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने मुख्य अतिथि खेल निदेशक जितेंद्र सोनकर व अन्य अतिथियों को एक एक तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किया तथा बॉक्सिंग संध ने वृक्षमित्र डॉ सोनी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मान किया। बताते चले पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन, वृहद पौधारोपण व अतिथियों को स्वागत में पौधे उपहार देने, शगुन में दूल्हा दुल्हन को पौधा उपहार में भेंट करने, जन्मदिन, शादी की सालगिरह, अपने माता पिता तथा अपने पारिवारिक कार्यों व अपने खास यादगार पलो पर पौधे लगाने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जन जन को जागरूक किया करते हैं
उन्होंने लोगो से अपने यादगार पलो व एक पेड़ अपने मॉ के नाम पर लगाने की अपील की तथा बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पहुंचे अतिथियों ने डॉ सोनी के पहल की सराहना की और हरेला पर एक एक पौधे लगाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में डॉ जितेन्द्र सिंह बुटोइया, उत्तराखंड ओलंपिक संघ अध्यक्ष मुकर्जी निवार्ण, पूर्व विधायक महेश नेगी, पूर्व अपर खेल निदेशक धर्मेंद्र, प्रकाश भट्ट,राज्य बॉक्सिंग संघ महासचिव गोपाल खोलिया, कोषाध्यक्ष नवीन टम्टा, प्रिया, भावना, गायत्री, कोमल आदि थे।